Aligarh, Uttar Pradesh, India. इगलास स्थित मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़ में इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एवं रिसर्च, डीओपी द्वारा 23 सितंबर से 26 सितंबर तक विश्व फार्मेसिस्ट डे मनाया जा रहा है, जिसके तहत इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को रंगोली, पोस्टर और सवाल-जवाब प्रतियोगिता का आयोजन किया। शनिवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने फार्मेसिस्ट डे के महत्व और जिम्मेदारियों को बताया। उन्होंने कहा कि फार्मेसिस्ट का कार्य जिम्मेदारियों से भरा है, और तनावपूर्ण भी है, तनाव को दूर करने में खेलकूद की गतिविधियां काफी ममदगार होती हैं। इसलिए फार्मेसिस्ट को ऐसी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। इससे मानसिक तनाव दूर होता है। इससे पहले शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता, सवाल-जवाब प्रतियोगिता करायी गई।
संविधान में अल्पसंख्यकों को परिभाषित नहीं किया गयाः न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन
शनिवार को ऑउटडोर और इनडोर खेलों को अयोजन कराया गया। आउटडोर खेलों में लंबी कूद प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बी फार्मा के छात्र प्रियांशु ने 5.6 मीटर लंबी कूद लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 5.5 मीटर की कूद लगाकर अंकित द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ स्पर्धा में अंकित पहले और प्रियांशु दूसरे स्थान पर रहे। कबड्डी में बी फार्मा तृतीय वर्ष की टीम विजेता रही। इंडोर खेलों में चेस और कैरम का आयोजन किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में सदस्य, जिला कुश्ती संघ मथुरा के भूपेन्द्र कुमार मिश्रा रहे। कार्यक्रम के आयोजन में प्रधानाचार्य डॉ. देवप्रकाश दहिया, समन्वयक रामगोपाल सिंह और सह समन्वयक दीपांशु गर्ग का सहयोग रहा। इस मौके पर सुजाता शर्मा, सुशांत शर्मा, पूनम भारद्वाज, मो. नेमत्तुल्ला, सपना शर्मा, उमंग वार्णेय, शिव कुमार, रेनू सिंह उपस्थित रहे।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026