मुंबई। कोविड पॉजिटिव होने के बाद मशहूर सिंगर लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉ प्रतीत समदानी, जो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायिका लता मंगेशकर का इलाज कर रहे हैं उन्होंने बताया कि लता जी अभी भी आईसीयू में हैं, हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।
उन्होंने ये भी बताया कि गायिका लता मंगेशकर को देखभाल की जरूरत है, इसलिए वह कुछ और दिनों तक आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी। उनकी हालत पहले जैसी ही है, किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025