बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में पर्यावरण मंत्री रहे तेज प्रताप यादव ने नीतीश के महागठबंधन से नाता तोड़कर फिर से बीजेपी के साथ सरकार बनाने की कवायद के बीच सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट की है.
तेज प्रताव यादव ने लिखा है,
“जब भाव न जागा भावों में,
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।
तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥”
तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज़ के लिए चर्चित रहे हैं. अब नीतीश कुमार के राजद के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद उन्होंने कविता के ज़रिए निशाना साधा है.
नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में गवर्नर से मुलाक़ात के बाद महागठबंधन सरकार गिराने का एलान किया. उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.अब वो बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने जा रहे हैं.
-एजेंसी
- अखिलेश यादव ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, 18 हजार हलफनामों में से सिर्फ 14 पर सफाई, बाकी 17,986 का क्या होगा? - August 22, 2025
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025