SP singh baghel

आगरा उत्तर से ताल ठोक रहे अग्रवालों का प्रो. एसपी सिंह ने बघेल ने बड़ी होशियारी से माइंड वॉश किया

POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

अग्रवाल महासभा ने कहा- टिकट न दिया तो अग्रवाल महासभा अपना प्रत्याशी उतारेगी

सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा- सम्मान समारोह तो बहाना है, 2022 पर निशाना है

Agra, Uttar Pradesh, India. अग्रवाल महासभा आगरा ने होटल वैभव पैलेस, मदिया कटरा में सम्मान समारोह आयोजित किया। इस बहाने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 पर निशाना साधा। वक्ताओं ने साफतौर पर कहा- ‘सम्मान समारोह तो बहाना है, 2022 पर निशाना है’। चेतावनी दी गई है कि आगरा उत्तर से अग्रवाल को टिकट नहीं मिला तो अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगे। इस दौरान केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री और आगरा से भाजपा सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अग्रवालों का बड़ी होशियारी से माइंड वॉश किया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। यह भी कहा कि सत्ता वह चाबी है जिससे हर ताला खुल जाता है। इसलिए सत्ता के निकट रहिए।

अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष मुरारी लाल फतेहपुरिया ने कहा- आज हम सबके प्रिय समाजसेवी 21 साल से लगातार विधायक स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग की कमी महसूस हो रही है। वे हमारी मदद के लिए हर समय तैयार रहते थे। अग्रवाल समाज का शोषण हो रहा है। इसलिए 2022 में अग्रवाल समाज का प्रत्याशी चाहिए। मुकेश नेचुरल ने कहा कि यह लोगों को भ्रम है कि खंडेलवाल, अग्रवाल होते हैं। विनोद अग्रवाल ने कहा कि जिस दिन हम गैर अग्रवाल को हराना सीख लेंगे, हम जीत जाएंगे। अग्रवाल प्रत्याशी आया लेकिन हमने उन्हें हरा दिया। कोर कमेटी अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल ने कहा हमको उत्तरी विधानसभा से अपना अग्रवाल प्रत्याशी चाहिए अन्यथा अग्रवाल महासभा अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने के लिए मजबूर होगी। भाजपा बृज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल ने भी सबके सुर में मिलाया और अग्रवाल प्रत्याशी के लिए टिकट मांगा। यह भी कहा कि हम किसी का विरोध नहीं कर रहे हैं, अपनी मांग कर रहे हैं।

अग्रवाल समाज की इन हस्तियों को सम्मानित किया गया।

निर्धारित समय से डेढ़ घंटा विलम्ब से पहुंचे प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि अग्रवाल समाज, वैश्य समाज समाजसेवा में अग्रणी है लेकिन राजनीतिक रूप से जागरूक नहीं है। बघेल समाज 90 फीसदी वोट करता है और अग्रवाल समाज 30 फीसदी। इसलिए हक नहीं मिलता है। मेरे राजनीति में सक्रिय होने के बाद बघेल समाज ने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधानसभा, संसद में स्थाना बनाया है। मैंने बघेल समाज को राजनीतिज्ञ बना दिया है। अग्रवाल समाज ऐसा नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि सबको अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन देखें कि उत्तर प्रदेश में किसका भला है। भाजपा को ही जिताना है। उन्होंने नितांत व्यक्तिगत स्तर पर इस अंदाज में अपनी बात कही कि अग्रवाल अपनी बात भूलकर उनकी हां में हां मिलाने लगे। इस संवाददाता ने जह कहा कि अग्रवालों का माइंड वॉश कर दिया तो कई लोग मुस्कराने लगे।

मघटई के प्रधान कौशल अग्रवाल का सम्मान।

इस मौके पर प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का अग्रवाल महासभा द्वारा मानपत्र, स्मृति चिह्न, साफा व शॉल पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही फतेहपुर सीकरी के चेयरमैन त्रिलोकी चंद मित्तल, जगनेर के कुलदीप गर्ग, किरावली की नूतन अग्रवाल, खेरागढ़ की शांति देवी, मघटई के प्रधान कौशल अग्रवाल और जगनेर के आशीष अग्रवाल, पार्षद राधिका अग्रवाल का भी महासभा ने सम्मान किया। संचालन महामंत्री संदीप गोयल और कोषाध्यक्ष मुकेश नेचुरल ने किया।

अग्रवाल समाज के अतिथि।

कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र अग्रवाल, रामरतन मित्तल, मिठ्ठनलाल गोयल, मोहनलाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दिनेश मित्तल, सुरेश अग्रवाल, विश्नू बिहारी गोयल, बृजमोहन बंसल, बीएन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, मनोज अग्रवाल पौली, ब्रिजेश अग्रवाल, सचिन गोयल, निखिल गर्ग, सुधीर गोयल, प्रतिभा जिन्दल, शशि गोयल, प्रभा अग्रवाल, वैभव गर्ग, विमल नयन फतेहपुरिया, उमेश, मनीष अग्रसेना, संतोष मित्तल, शीतल अग्रवाल आदि मैजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh