ताजमहल नहीं देख सके लड्डू गोपाल

PRESS RELEASE

Agra Uttar Pradesh India. में कड़े सुरक्षा मापदंडों के कारण पर्यटकों के लिए अधिकांश वस्तुओं को लेकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद जाने-अनजाने पर्यटक कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे उन्हें तो असुविधा होती ही है, सुरक्षा कर्मियों पर भी कड़ाई के आरोप लग उठते हैं।

ऐसा ही एक मामला आज सोमवार को दोपहर ढाई बजे वाकया हुआ। राजस्थान के जयपुर निवासी गौतम अपने परिवार के साथ ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंचे थे। उनके हाथों में डलिया में लड्डू गोपाल की छोटी मूर्ति थी। गौतम के अनुसार लड्डू गोपाल उनके परिवार के हैं। वे लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल देखने जा रहे थे, पर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने लड्डू गोपाल को अंदर जाने से रोक दिया। उनके सामने यह शर्त रखी की लड्डू गोपाल को कहीं रख आएं, तभी अंदर जाने को मिलेगा। इसलिए वे बिना ताजमहल देखे आ गये। राजस्थान और ब्रज समेत देश में लाखों भक्त अपने घर में लड्डू गोपाल की स्थापना करते हैं। लड्डू गोपाल को सभी भक्त परिवार का बेटा मानते हैं।

पर्यटक को लड्डू गोपाल के साथ प्रवेश न मिलने की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी नेता आक्रोशित हो गए। हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर का कहना है कि बार-बार ताजमहल पर इस तरह हिंदुओं का अपमान किया जा रहा है। हिंदुओं को ताजमहल देखने जाना बंद कर देना चाहिए। लड्डू गोपाल को रोकने वालों पर कार्रवाई न हुई तो राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता ताजमहल के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि पहले भी कभी कृष्ण के वेश में आने पर प्रवेश नहीं दिया तो कभी संत जगतगुरु परमहंसाचार्य को भगवा कपड़ों और ब्रह्मदण्ड के साथ प्रवेश नहीं दिया गया। यह गलत है। मंगलवार को हम ताजमहल पर लड्डू गोपाल के साथ जाएंगे और अगर किसी ने हमारे आराध्य को रोका तो वो खुद जिम्मेदार होगा।

इस बारे में पूछे जाने पर अधीक्षण पुरातत्त्वविद आरके पटेल ने कहा कि वे एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं, उन्हें इस बारे में कोई शिकायत भी नहीं मिली है। पर्यटक को रोके जाने के बारे में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी ही जवाब दे सकते हैं। सीआईएसएफ के कमांडेंट से इस बारे में सम्पर्क नहीं हो सका।

Dr. Bhanu Pratap Singh