सपा सांसद इकरा हसन के समर्थन उतरी करणी सेना, अध्यक्ष नीरज चौहान बोले- योगेंद्र राणा समाज में तनाव फैला रहा, जेल में डालो

REGIONAL

मेरठ: कैराना सीट से समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में करणी सेना संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह चौहान खुलकर सांसद इकरा हसन के पक्ष में आ गए हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि योगेंद्र सिंह राणा का करणी सेना से कोई संबंध नहीं है और वह सिर्फ संगठन का नाम लेकर समाज में तनाव फैलाना चाहता है।

राणा करणी सेना का हिस्सा नहीं

नीरज सिंह ने साफ कहा कि योगेंद्र राणा करणी सेना का कोई पदाधिकारी नहीं है। यहां तक कि वह राजपूत समाज से भी है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं है। उन्होंने कहा– “जो व्यक्ति किसी महिला का अपमान करता है, वह राजपूत समाज का प्रतिनिधि हो ही नहीं सकता। वो भी महिला सांसद है। राणा ने महिला का अपमान किया है, उसे जेल भेजा जाना चाहिए।”

राजपूतों ने किया महिलाओं का सम्मान, भेजा सांसद बनकर

राष्ट्रीय करणी सेना संघ अध्यक्ष ने बताया कि राजपूत समाज ने हमेशा नारी सम्मान को प्राथमिकता दी है। “हमने कभी महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया। इकरा हसन को भी संसद में पहुंचाने में राजपूत समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है,” उन्होंने कहा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राणा का बयान केवल माहौल बिगाड़ने की साजिश है, खासकर जब चुनाव नज़दीक हैं।

मायावती का उदाहरण देकर दिया संयम का संदेश

नीरज सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का उदाहरण देते हुए कहा,“उन्होंने कई बार राजपूतों के खिलाफ फैसले लिए, फिर भी हमने कभी उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया।” उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मुरादाबाद के एडीजी और एसएसपी को मेल द्वारा शिकायत भी भेज दी है। मेल में राणा की सोशल मीडिया प्रोफाइल और आईडी की जांच की मांग की गई है।

“इकरा हसन का अपमान नहीं सहेगा समाज

अध्यक्ष ने दोहराया कि करणी सेना महिला सम्मान की पक्षधर है और इकरा हसन का समर्थन करती है। उन्होंने कहा, “हम इकरा हसन के साथ हैं। राणा ने जो टिप्पणी की, वह न केवल राजपूत समाज बल्कि संपूर्ण भारतीय समाज का अपमान है।

प्रशासन से की गई लिखित शिकायत

करणी सेना संघ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुरादाबाद के वरिष्ठ अधिकारियों को ईमेल भेजकर आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच की मांग की है। उन्होंने सबूत के तौर पर वीडियो क्लिप और संबंधित स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए हैं।

संगठन ने अधिकारियों से अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी को सख्त सज़ा दी जाए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत न करे। उन्होंने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने की भी मांग की।

नीरज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का उदाहरण देते हुए कहा कि वैचारिक मतभेदों के बावजूद करणी सेना ने कभी मर्यादा की सीमा नहीं लांघी। उन्होंने कहा कि महिला विरोधी भाषा हर सूरत में निंदनीय है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह वक्त राजनीतिक लाभ के लिए नफरत फैलाने का नहीं, बल्कि संयम और संविधान में विश्वास दिखाने का है। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की कि वे ऐसे मामलों में राजनीति न करें।

योगेंद्र राणा ने की थी इकरा की खिलाफ अभद्र टिप्पणी

आपको बता दें कि शनिवार को योगेंद्र सिंह राणा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि वह इकरा हसन से निकाह करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी से भी अनुमति ले ली है।

राणा ने वीडियो में कहा,”इकरा अभी कुंवारी है, मैं भी देखने में कम नहीं हूं। मेरी जायदाद भी ठीक है। अगर इकरा चाहे तो मैं उसे नमाज़ पढ़ने की इजाजत भी दूंगा, मगर शर्त ये है कि असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे ‘जीजा’ कहें।” इस वीडियो के आते ही बबाल मच गया था।

एसपी सिटी ने कहा जल्द होगी गिरफ्तार

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। दबिश के दौरान घर से फरार मिला गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh