मंडलायुक्त ने विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया
सामाजिक संस्थाओं ने 30 चौराहे 3 वर्ष के लिए गोद लिए
Live story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जी–20 प्रतिनिधिमंडल के आगमन की तैयारियों के लिए पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारों से सहयोग और सुझाव मांगे। उन्होंने जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के आगमन की तैयारियों हेतु किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा- जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के भ्रमण हेतु उत्तर प्रदेश के चार स्थान आगरा, लखनऊ, बनारस व ग्रेटर नोएडा प्रस्तावित हैं। प्रतिनिधिमण्डल सर्वप्रथम आगरा का भ्रमण करेगा। हम सबका उत्तरदायित्व है कि जी-20 प्रतिनिधिमण्डल की विजिट को अच्छा बनाया जाए। इसके लिए विभिन्न निर्माण एजेंसियां, विभाग, सिविल सोसायटी, एनजीओ सभी विकास कार्यों में लगे हैं।
उन्होंने बताया कि नगर-निगम द्वारा विभिन्न चौराहों का सौन्दर्यीकरण, साफ-सफाई फुटपाथ निर्माण व स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। एडीए द्वारा आई लव आगरा प्वाइंट ताजमहल के आस-पास के क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। लो0नि0वि0 द्वारा सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर, फुटपाथ तथा विभिन्न ओवरब्रिज पर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। कैंटोनमेंट द्वारा भी अपने क्षेत्र में विकास के कार्य किये जा रहे हैं। पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक रूप से दौरे के समय प्रस्तुतीकरण के कार्य, हॉर्टीकल्चर विभाग द्वारा विभिन्न चौराहों पर ग्रीनरी व फूलों की सजावट का कार्य, मैट्रो द्वारा विभिन्न डिजाइन की पेंटिंग व सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चाहर ने मीडिया वालों से भी शहर की सुन्दरता के लिए तथा चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने व नवीनता लाने हेतु सुझाव मांगे। पत्रकारों ने सुझाव दिए- नारी सशक्तिकरण के प्रतिनिधित्व के लिए आगरा की विभिन्न महिला क्रिकेटर व अन्य कामयाब महिलाओं को प्रस्तावित दौरे में सहभागी बनाया जाए। इस पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि शहर का एक चौराहा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम पर विकसित किया जा रहा है। सौन्दर्यीकरण के लिए जो पेंटिंग कार्य कराया जा रहा है, उसमें भी नारी सशक्तिकरण का विषय शामिल है। कार्यक्रम समापन के पश्चात सौन्दर्यीकरण के लिए रखे गये गमले, पौधे व अन्य वस्तुओं को लोग चोरी कर ले जाते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सौन्दर्यीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। इस हेतु मीडिया लोगों को जागरूक करे कि चोरी की घटना प्रकाश में आती है तो ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न सेक्टर्स की जिम्मेदारी देकर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
स्थायी प्रकृति के कार्य कराने, प्रस्तावित दौरे के समय एयरपोर्ट से प्रतिनिधिमण्डल के निवास तक सड़क किनारे तिरंगा पट्टी लगाने, एमजी रोड से भिखारियों को हटाने, सभी ऐतिहासिक इमारतों को लपकामुक्त करने, सम्भावित प्रस्तावित मार्ग पर ही विकास न कर शहर के सभी चौराहों को विकसित करने, प्रतिनिधिमण्डल के भोजन में स्थानीय खाद्य पदार्थां व उत्पादों को शामिल कराने, दौरे की विजिट में ताजमहल से इतर विभिन्न मन्दिरों व ऐतिहासिक विरासतों को शामिल करने, बन्दरों व आवारा श्वानों की समस्या, यमुना का जलस्तर बढ़ाने तथा शहर के विभिन्न मार्गों की मरम्मत कराने जैसे अनेक सुझाव रखे गये।
इस अवसर पर नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी चांद मियां सहित सभी मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न हुई। मंडलायुक्त के समक्ष अब तक पूर्ण हो चुके कार्यों को प्रोजेक्टर द्वारा प्रजेंटेंशन दिया गया। शेष बचे कार्यों को ससमय पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मंडलायुक्त ने जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के दौरे हेतु भ्रमण मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चल रहे विकास व सौन्दर्यीकरण कार्यों की गुणवत्ता को देखा और वर्टिकल गार्डन, मेट्रो क्षेत्र, मेट्रो यार्ड में शीघ्र चित्रकारी, रंगाई-पुताई, स्वागतम चित्रकारी एवं खाली प्लाटों का प्लांटेशन द्वारा सौन्दर्यीकरण तथा फूल सय्यद चौराहे के पास बाउंड्रीवाल शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, ए0डी0ए0 उपाध्यक्ष चर्चित गौड, उप निदेशक उद्यान कौशल किशोर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के आगमन हेतु व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में संस्थाओं ने 30 चौराहों को विकास व सौन्दर्यीकरण कराने हेतु 03 वर्ष से अधिक समय के लिए गोद लिया। शिवालय स्कूल ने सेंट जॉन्स चौराहा, रेनबो हॉस्पिटल ने प्रतापपुरा व गुरुद्वारा गुरु का ताल, क्रमसन वर्ल्ड स्कूल ने करियप्पा व फूल सय्यद, राजीव अग्रवाल ने इंद्रा गांधी सर्कल मॉल रोड चौराहा, मुहम्मद सुहैल ने होटल ट्राइडेंट चौराहा, केशव अग्रवाल ने श्री राम चौक, तन्मय अग्रवाल ने होटल ताजव्यू चौराहा, पुष्पांजलि ने सुनारी चौराहा बिचपुरी रोड व अग्रसेन चौक मदिरा कटरा, अतुल जनरेटर ने वाटर वर्क्स व रामबाग चौराहा, जसवीर सिंह ने हनुमान मंदिर खंदारी चौक, विशाल मित्तल ने सुल्तान गंज की पुलिया, अतुल खरे ने होटल लॉरीज गेट नम्बर 01, आर एस मल्होत्रा ने सुभाष पार्क चौराहा, श्री मान सिंह ने नालबंद, होली पब्लिक स्कूल ने सिकंदरा क्रॉसिंग चौराहा को गोद लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिसका सबसे अच्छा चौराहा होगा उसको प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, उप निदेशक उद्यान श्री कौशल किशोर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025