Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस पर कार्यवाही करते हुए जेडी आगरा ने 31 मार्च, 2024 को सेवानिवृत्त के फलस्वरूप मौलिक रिक्त प्रधानाचार्य के पद पर संस्था में कार्यरत ज्येष्ठतम प्रवक्ता/सहायक अध्यापक को ही प्रधानाचार्य के पद का प्रभार सौंप जाने के लिए मण्डल के आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा एवं मैनपुरी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किये हैं।
शिक्षा निदेशक (मा0) उ0प्र0 के पत्र दिनांक 25 अगस्त 2015 के प्रावधान का उल्लेख किया है, जिसके अनुसार रिक्त प्रधानाचार्य के पद पर ज्येष्ठतम प्रवक्ता को ही प्रधानाचार्य का प्रभार सौंपे जाने का प्रावधान है। पत्र में उल्लिखित है कि उन प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाय।
To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp
महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नरवार ने बताया है कि तमाम विद्यालयों में प्रबन्ध तन्त्र कनिष्ठ प्रवक्ता/अध्यापक को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का प्रभार सौंप देते हैं, इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसका सीधा असर विद्यालय के शैक्षिक वातावरण पर पड़ता है और अनावश्यक रूप से छात्रों के पठन पाठन में बाधा उत्पन्न होती है।
डॉ. नरवार ने बताया है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जेडी के निर्देश कर पालन कराने के प्रति जागरूक रहेंगे। जिलाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह, संघर्ष समिति के संयोजक मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता केपी सिंह ने जेडी के कदम की सराहना की है।
- साहित्य की सुगंध: विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट का आगरा में साहित्य उत्सव 16 से 30 अप्रैल तक - April 15, 2025
- Agra News: आगरा पुलिस की महिला एसीपी सुकन्या शर्मा बनी देवदूत, युवक की बची जान - April 15, 2025
- मनीष मेमोरियल इंटर कॉलेज, रानीगंज: शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समर्पण की मिसाल - April 15, 2025