Agra, Uttar Pradesh, India. स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेली जा रही प्रथम विद्या शंकर शर्मा स्मृति स्कूल क्रिकेट चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला गायत्री पब्लिक स्कूल और जॉन मिल्टन के मध्य खेला गया। जॉन मिल्टन स्कूल विजेता रहा। टीम को विशाल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। T-20 vidya shankar sharma under-19 school cricket championship के नाम से यह क्रिकेट मैच 2 जनवरी, 2022 से शुरू हुआ था। बारिश होने के कारण मैच रुका भी लेकिन उत्साह यथावत रहा। अंततः 14 जनवरी, 2022 को ग्रांड फिनाले हुआ।

चैंपियंस लीग की शुरुआत पार्क एक्सपोर्ट के मालिक नजीर अहमद और जनसंदेश टाइम्स के कार्यकारी संपादक डॉ. भानु प्रताप सिंह ने टॉस करा की। गायत्री पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। सर्वाधिक नदीम अहमद ने 56, अभी अग्निहोत्री ने 45 और लव गर्ग ने 25 रनों का योगदान दिया।

गायत्री पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा रावत ने दो और विशाल प्रताप सिंह ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गायत्री पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। हिमांशु ने 67 और आरुष गौतम ने 22 रन बनाए। जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभी अग्निहोत्री ने 2, विजय पचौरी ने दो विकेट लिए। जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल की टीम ने 27 रनों से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

आयोजन सचिव एवं क्रिकेटर तपेश शर्मा ने बताया कि मैन ऑफ द मैच अभि अग्निहोत्री रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जॉन मिल्टन के अभि अग्निहोत्री को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गायत्री पब्लिक स्कूल के कृष्णरावत को चुना गया। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक जॉन मिल्टन के सत्य कुमार रहेष। मैन ऑफ द सीरीज जॉन मिल्टन के मोहित शर्मा रहे। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क शिक्षा और क्रिकेट में पारंगत होने का अवसर मिलेगा।

मुख्य अतिथि के तौर पर नजीर अहमद और डॉ. भानु प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि अपने जीवन में भी क्रिकेट की तरह टीम भावना लाएं। बृजेश उदैनिया और आईपीएल खिलाड़ी कृष्णकांत उपाध्याय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान योगेश शर्मा, जनसंदेश टाइम्स के संपादक नितेश शर्मा, बृजेश उदैनिया, मनोज शर्मा, सुमित शर्मा, हरेंद्र शर्मा,राम राजपूत, प्रेम प्रभात, बबले भारद्वाज, प्रणव ठाकुर, अर्जुन उदैनिया, कॉमेंटेटर नरेन्द्र शर्मा और अंपायर असीम पाल, द्रवित शर्मा, शुभम ठाकुर मौजूद रहे।
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025