dance photo

जनसंदेश टाइम्स का द्वितीय स्थापना दिवस यानी ‘आयो रे शुभ दिन आयो रे’, देखें तस्वीरें

ENTERTAINMENT NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

नटरांजलि थिएटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह के निर्देशन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Agra, Uttar Pradesh, India. जनसंदेश टाइम्स के द्वितीय स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह के संयोजन में शानदार प्रस्तुतियां हुईं। देशभक्ति के गीत पर हर कोई झूम उठा। कार्यक्रम की थीम थी ‘आयो रे शुभ दिन आयो रे’ ।

कलाकारों को पुरस्कृत करते जनसंदेश टाइम्स के संपादक नितेश शर्मा। साथ में नटरांजिल थिएटर आर्ट्स की निदेशक एवं अंतरराशष्ट्रीय रंगमंच कलाकार अलका सिंह, रोहित कत्याल आदि।

सर्वप्रथम हे गजनायक बोल के साथ गणेश वंदना प्रस्तुत की ग्वालियर, मघ्यप्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार वाणी पाठक ने। इसी श्रंखला में सिद्धि अग्रवाल, छनक अंबेश, आराधिता सिंह, यशिका यादव, आहना त्रिपाठी, पलक शर्मा, कनक उपाध्याय ने आमद अकादमी से तरु छाया सक्सैना के निर्देशन में ‘आयो रे शुभ दिन आयो रे’ गीत पर गरबा नृत्य प्रस्तुति दी। नित्या पाठक ने लोक नृत्य प्रस्तुति दी।

 वाणी पाठक ने ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा वो भारत देश है मेरा’ पर देश भक्ति से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुति दी। बाल कलाकार खुशनव खिरवार ने अखबार की टैग लाइन को बार-बार दोहराया एवं जय हो गीत पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। सहयोग किया लालाराम तैनगुरिया, रोहित कात्याल और सौरभ सिंह ने।

जनसंदेश टाइम्स के टाइटल गीतकार संजय दुबे, गायक डॉ. केसी धाकड़, संगीतकार शैलेश सक्सेना सप्पू और रिकॉर्डिंग के लिए इमाम को सम्मानित किया गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh