आगरा। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल कट के बाद उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन एक और कट में बदलाव करने जा रहा है। आईएसबीटी के कट की डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा।
खबरों के मुताबिक, इसका सर्वे चल रहा है। कट को और चौड़ा भी किया जाएगा। साथ ही इसे वनवे किया जाएगा। निकट ही पार्किंग भी बनेगी। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अनुमति मांगी गई है। कट में बदलाव होने से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
यहां एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन से यात्री सीधे आईएसबीटी पहुंच सकें, इसके लिए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) भी बनाया जा रहा है। इसका आईएसबीटी गेट के पास जुड़ाव होगा। यह शहर का पहला एफओबी होगा जो किसी बस अड्डे को जोड़ेगा।
गौरतलब है कि सिकंदरा तिराहे से खंदारी चौराहे तक तीन किमी लंबा मेट्रो ट्रैक बन रहा है। इसके लिए सबसे पहले आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। यह स्टेशन आईएसबीटी से केवल सौ मीटर की दूरी पर बन रहा है। मेट्रो से आने और जाने वाले यात्रियों को आसानी से यहां बसें मिल सकेंगी। मेट्रो स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक एफओबी का कार्य अगले माह से शुरू होगा। यह प्री कास्ट तकनीक से बनेगा। अक्टूबर माह तक एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026