31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में लगभग 5 साल के बाद ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा और इस दौरान ड्रोन शो भी देखने को मिलेगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन का आगाज होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा जो लगभग 5 साल के बाद देखने को मिलेगी.
साल 2018 में आखिरी बार आईपीएल सीजन का आगाज होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इसके बाद साल 2019 में हुए पुलवामा हमले में शहीदों को सम्मान में ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया गया था. साल 2020 के सीजन में कोरोना महामारी की वजह से आयोजन नहीं हो सका था. इस बार की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगने के साथ ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया के अलावा गायक अरिजीत सिंह के परफॉर्म करने की पुष्टि की जा चुकी है. इसके अलावा कैटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते हुए नजर आ सकते हैं.
IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेले जाने वाले सीजन के पहले मुकाबले से पहले किया जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका आयोजन किया जाएगा.
कितने बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी
ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 31 मार्च की शाम 6:30 पर की जाएगी जो लगभग 45 मिनट तक चलने की उम्मीद है.
कहां पर होगा ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण
ओपनिंग सेरेमनी के लाइव प्रसारण को लेकर बात की जाए तो टीवी पर इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि इसका ऑनलाइन प्रसारण जियो सिनेमा एप पर किया जाएगा, जिसपर दर्शक फ्री में इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025