शेख साहब के नाम से प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध प्राप्त भारतीय चित्रकार, लेखक एवं कला समालोचक गुलाम मोहम्मद शेख़ का आज जन्मदिन है। शेख साहब का जन्म गुजरात के सुरेंद्र नगर में 16 फरवरी 1937 को हुआ था।
चित्रकला के प्रति उनके योगदान के लिए उन्हें 1983 में प्रतिष्ठित ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बड़ौदा के कला-जगत में ‘शेख साहब’ के नाम से विख्यात गुलाम मोहम्मद शेख़ की विशेषता यह है कि वे एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त चित्रकार तो हैं ही, गुजराती साहित्य भी उनके नाम के उल्लेख के बिना अधूरा माना जाता है। गुलाम मोहम्मद शेख़ ने ललित कला संकाय, बड़ोदा एवं रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट, लंदन में चित्रकला का अध्ययन किया। सन् 1960 में गुलाम मोहम्मद शेख़ ने अपने कॅरियर की शुरूआत तब की, जब वे ललित कला संकाय, एमएस विश्वविद्यालय, बड़ोदा में एक शिक्षक के रूप में शामिल हुए। उनके शिक्षण पदों में ललित कला संकाय, बड़ोदा में कला के इतिहास (1960-1963 और 1967-1981) का अध्यापन करना एवं ललित कला संकाय, बड़ोदा में चित्रकला के प्राध्यापक के रूप में पढ़ाना (1982-1993) शामिल हैं। शेख़ साहब को 2002 में मध्य प्रदेश सरकार ने ‘कालिदास सम्मान’ भी प्रदान किया। साथ ही गुजरात सरकार द्वारा 1998-1999 में ‘रविशंकर रावल अवार्ड’, 1962 में ‘ललित कला अकादमी’ का नेशनल अवार्ड तथा 1961 में गुजरात राज्य ललित कला अकादमी ने भी अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
साहित्यिक परंपरा खासकर सूफ़ीवाद, गुलाम मोहम्मद शेख़ को उनकी रचनाओं में दृश्यात्मक या चित्रात्मक दोहों (शेरों) की सृष्टि में सक्षम बनाती है।
-एजेंसियां
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025