डुग्गू का फाइल फोटो

बारिश में नहाना मासूम को पड़ा भारी, लोहे के दरवाजे में करंट आने से हुई मौत

Crime REGIONAL

थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव डंडनियापुरा का मामला, घर का इकलौता बेटा था डुग्गू

Agra (Uttar Pradesh, India). ताजनगरी में गुरूवार सुबह से ही शहर व देहात क्षेत्र में बारिश हो रही है। थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव डं​डनियापुरा में बारिश में नहाना आठ साल के मासूम डुग्गू को भारी पड़ गया। बारिश होंने कारण लोहे के दरवाजे में करंट दौड़ गया। जिसे छूने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। डुग्गू घर का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार मे को​हराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ये है मामला
थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव डंडनियापुरा के निवासी बीपी सिंह का आठ साल का इकलौता बेटा दिव्यांशु उर्फ डुग्गू गुरूवार सुबह बारिश में अपने घर की छत पर नहा रहा था। बारिश की वजह से लोहे के दरवाजे में करंट दौड़ रहा था। डुग्गू ने दरवाजे को छू लिया। करंट लगने से मासूम डूग्गू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर आ गए। बीपी सिंह ने बताया है कि डुग्गू उनका इकलौता बेटा था। उससे पहले की दो बेटियां हैं। डुग्गू की मौत के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।