पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन की आपत्ति को भारत ने किया खारिज

NATIONAL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ मार्च को अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था. चीन ने इसके दो दिन बाद इस दौरे की ‘कड़े शब्दों में निंदा’ की बात कही. अब भारत ने चीन के इस बयान पर जवाब दिया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है, “ हम प्रधानमंत्री की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के संबंध में चीनी की टिप्पणियों को खारिज करते हैं. भारतीय नेता समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं, जैसे वे भारत के अन्य राज्यों का दौरा करते हैं. ऐसी यात्राओं या भारत की विकास परियोजनाओं पर आपत्ति करना उचित नहीं है.”

“इसके अलावा वास्तविकता को नहीं बदला जा सकता कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. चीन को कई अवसरों पर इससे अवगत कराया गया है.”

पीएम मोदी ने 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. यहां उन्होंने सेला टनल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था.

13,000 फीट की ऊंचाई पर बने इस 1.5 किलोमीटर लंबे सेला सुरंग का संचालन बीते सप्ताहांत पर ही शुरू किया गया है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने पीएम मोदी के दौरे पर कहा था, “ज़ंगनान (अरुणाचल प्रदेश के लिए चीन की ओर से इस्तेमाल किया जाने वाला नाम) क्षेत्र चीनी क्षेत्र है.”

उन्होंने कहा, “भारत के इस क़दम से चीन और भारत के बीच सीमा विवाद और बढ़ेगा. चीन भारतीय नेता के इस दौरा का विरोध करता है.”

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh