राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है। विभाग की टीम ने राज्य में गुरुवार सुबह तिरुपति और बाबा ग्रुप के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की। आयकर और पुलिस टीम के 300 से अधिक अफसरों और कर्मचारियों ने जयपुर, टोंक, सांवरदा और देवली सहित करीब 43 ठिकानों पर छापा मारा है। टैक्स चोरी की आशंका के चलते मार्बल और मिनरल ग्रुप के मालिकों के यहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि विभाग को कारोबारियों द्वारा टैक्स चोरी की सूचना काफी समय से मिल रही थी। मार्बल-मिनरल तिरुपति और बाबा ग्रुप पर एक साथ पड़े छापे से उनके करीबियों की चिंता भी बढ़ गई है।
सूत्रों का कहना है आयकर की छापामार कार्रवाई में कारोबारियों के यहां से करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हो सकता है। दस्तावेजों की जांच के बाद टीम बैंक खाते और लॉकर की जानकारी जुटाकर उन्हें भी खोलेगी। इन खातों और लॉकर से बड़ी मात्रा में काली कमाई मिलने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल, आयकर की टीम कारोबारियों और उनके सहयोगियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
अजमेर में कार्रवाई जारी
आयकर की टीम ने अजमेर जिले के किशनगढ़, केकड़ी और सावर में छापा मारा। यहां कारोबारियों के घरों, दफ्तरों, फैक्ट्री और माइन्स साइट पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जांच को लेकर विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
-एजेंसियां
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025