यूपी के उन्नाव से चौंकाने वाली घटना सामने आयी हैं, यहां पर आवारा सांड ने एक युवक को पहले उठाकर पटका, फिर पैरों से उसे कुचलता रहा। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। यह खौफनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सदर कोतवाली इलाके ईदगाह रोड की है। जहां शनिवार को सुशील बाजपेयी अपने भतीजे के साथ जा रहे थे, तभी एक आवारा सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया। आवारा पशु ने पहले सुशील को जमीन पर पटका और फिर अपने पैरों से बेरहमी से कुचलले लगा। इस दौरान भतीजे ने सुशील को सांड से बचाने की कोशिश, लेकिन सांड ने उसे भी दौड़ा लिया और घायल कर दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आवारा पशु जमीन पर पड़े शख्स को अपने पैरों से कुचल रहा है और तब तक कुचल-कुचलकर सांड उस शख्स को अधमरा कर देता है। इस दौरान एक मदद के लिए आगे बढ़ता है, लेकिन सांड उस पर भी हमला कर देता है। फिर आवारा पशु वहां से चला जाता है। इसके बाद लोग मदद के लिए दौड़ते हैं।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाई और दोनों घायलों सुशील व उसके भतीजे को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सुशील को गंभीर हालत में भर्ती किया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घायल भतीजे का इलाज जारी है। थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
-साभार सहित
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025