prof sugam anand

दो वर्ष में देश के हर गांव का इतिहास लिखा जाएगा, सर्वेक्षण का निर्देश

NATIONAL REGIONAL साहित्य

राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री संजय कुमार ने की बृज प्रांत की समीक्षा

नवीन शोधार्थी एवं अध्यापक इस क्षेत्र में परिश्रम करें- प्रो. सुगम आनंद

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Agra, Uttar Pradesh, India. अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना इतिहास के क्षेत्र में कार्यरत विद्वानों का एक संगठन है, जो इतिहास, संस्कृति एवं परंपरा आदि क्षेत्रों में कार्य करता है। इसी के तहत प्रांत स्तर पर इतिहास संकलन समिति हैं। समिति के ब्रज प्रान्त के प्रान्तीय दायित्वधारीगण, जिला पदाधिकारियों व संयोजकों की एक बैठक आगरा में गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री संजय कुमार ने सर्वेक्षण तथा शोध के माध्यम से प्रत्येक गांव का इतिहास लिखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा इतिहास के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, अध्यापकों तथा इतिहास प्रेमियों का मजबूत संगठन बनाकर अध्ययन एवं परिचर्चा के माध्यम से भारतीय इतिहास के वास्तविक स्वरूप को उजागर करना हम सबका कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि अगले दो साल तक हर जिले में एक-एक विकास खंड को गोद लेकर गांव-गांव में सर्वेक्षण करना है। गांव का मेला, मंदिर, विशेष व्यक्ति, परंपरा आदि के बारे में जानकारी लिखनी है। प्रत्येक पदाधिकारी को इस कार्य में जुटना है। उन्होंने हर जिले की समीक्षा की। निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में टोली बनाई जाए। बृज प्रांत का सोसाइटी एक्ट में पंजीकरण भी कराया जाए। उन्होंने समिति के संरक्षक बनाने का निर्देश दिया। अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना द्वारा वर्ष में दो बार निकाली जाने वाली पत्रिका के ग्राहक भी बनाने हैं।

डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के इतिहास व संस्कृति विभाग में संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता करते ब्रज प्रांत अध्यक्ष प्रो सुगम आनंद ने की। उन्होंने कहा कि शोध एवं अध्ययन ही किसी विषय को पुष्ट करते हैं। अतः वरिष्ठ विद्वानों के दिशा-निर्देशन में नवीन शोधार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा इस क्षेत्र में परिश्रम करना अपेक्षित है। उन्होंने डॉ. मनोज परिहार को प्रांतीय टोली में लेने की घोषणा की।

बैठक का संचालन करते हुए प्रांतीय महामंत्री डॉ. तरुण शर्मा ने गत वर्ष में समिति द्वारा किए गए कार्यों एवं संगोष्ठियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 7 – 8 मई को भोपाल में होने वाले युवा इतिहासकार सम्मेलन में ब्रज प्रांत से प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुगम आनंद के नेतृत्व में 5 सदस्यीय दल प्रतिभाग करेगा।

बैठक के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत समिति के आगरा जिला महासचिव डॉ. मनोज परिहार एवं जिला कोषाध्यक्ष सुनील सिंह ने किया। बैठक में प्रांतीय संरक्षक डॉ. बिशन बहादुर सक्सेना, डॉ. विश्वेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. भानु प्रताप सिंह सहित आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, बरेली इत्यादि जिलों के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh