Agra, Uttar Pradesh, India. पोखरा (नेपाल) से 1500 किलोमीटर की लम्बी पैदल यात्रा के बाद नेपाल केसरी मानव मिलन प्रेरक जैन मुनि डॉक्टर मणिभद्र महाराज ने अपने अनुगामी जैन संत पुनीत मुनि एवं विराग मुनि के साथ आगरा में भव्य मंगल प्रवेश किया। साहित्य कुंज एम जी रोड से नरेश चपलावत के निवास स्थान से नियत समय पर भव्य शोभायात्रा के साथ जैन मुनियों का मंगल प्रवेश राजा की मंडी स्थित महावीर भवन स्थानक में हुआ। डॉक्टर मणिभद्र महाराज ने श्रद्धालुओं को धन प्राप्ति का सरल उपाय भी बताया।
जैन धर्म की जय जयकार नारों के बीच सैकड़ों जैन धर्म प्रेमियों ने भारी वर्षा के कारण उफनते नाले-नालियों की परवाह किए बिना शोभायात्रा को जारी रखा। मंगल यात्रा के दौरान 1 किलोमीटर का सफर जैन मुनियों एवं उनके शिष्यों ने पानी के बीच में पूरा कियाइस दौरान उनके उत्साह में कोई कमी नहीं रही। महावीर भवन में मंगल प्रवेश के बाद एक धर्म सभा का आयोजन किया गया।

जैन मुनि मणिभद्र जी महाराज ने महावीर भवन स्थानक में श्रावकों को संबांधित करते हुए कहा कि श्रद्धा का तात्पर्य है सच्चाई, यतार्थ, वास्तविकता को जानना। इस सच्चाई को जीवन में जीना केवल परमात्मा का नाम लेने या किसी धर्म स्थान पर जाकर पूजा उपासना करने से श्रद्धा हो जाये, ऐसा नहीं है। सच्ची श्रद्धा वह है, जो कि जीवन की सच्चाई को जानने से होती है, परन्तु वह परम दुलर्भ है। अनुभव से पहले भरोसा कर पाना कठिन अवश्य है।
संत प्रवर ने कहा कि वीतराग प्रभु महावीर स्वामी ने अपने सन्देश में कहा है कि अनन्त सत्य को जानने, पहचानने के लिए बुद्धि का दरवाजा खुला रखना ही श्रद्धा है। सत्य को समझने के लिए हमेशा जिज्ञासा बनी रहनी चाहिए। हमें धर्म व अधर्म दोनों को सुनकर जानना है कि क्या श्रेयस्कर है ? हम जितना सुनेंगे,’ पढ़ेंगे, तभी ज्ञान के दरवाजे में प्रवेश करने का मौका मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि अगर हमने धर्म को अपना लिया तो अर्थ अपने आप आ जायेगा, लेकिन हम लक्ष्मी की चाह में धर्म का साथ छोड़ देते हैं। इस कारण हमें संतों के सानिध्य में आकर स्वयं को बदलना होगा। इससे पूर्व इस धर्म सभा में देहली, मेरठ, सोनीपत, मुजफ्फर नगर, पानीपत सहित अनेक जिलों से आए धर्म प्रेमियों ने जैन मुनियों के मंगल प्रवेश पर अपने भाव पुष्प रूपी भाव व्यक्त किए।
इस अवसर पर जैन मुनि मणिभद्र की सांसारिक माता विमला जी का जैन समाज ने अभिनंदन किया। महिला जागृति मंडल आगरा, मेरठ महिला मंडल, संजीव कुमार जैन मेरठ, सुरेश जैन मेरठ, स्तुति मंडल आगरा ने भजन की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के महासचिव राजेश सकलेचा एवम प्रेमचंद जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल, अशोक जैन ओसवाल, नरेश चपलावत, मुकेश चपलावत, सुरेश सुराना, संदेश जैन, विवेक कुमार जैन, आदेश बुरड़, वैभव जैन, नितिन जैन, ध्रुव जैन, अशोक जैन गुल्लू सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
- World Liver Day 2025: Best Doctors share tips to keep your Liver Healthy - April 19, 2025
- Agra News: दो माह बाद अपनों से मिलकर रोई कोटा बेची गई किशोरी, 3.70 लाख में मानव तस्करों ने था बेचा - April 19, 2025
- भारत में हो रहा है एक नई स्टार्टअप क्रांति का आग़ाज़, एस.एस.के. भारत ग्रुप का एक ऐतिहासिक कदम - April 19, 2025