प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब नीयत सही होती है और हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे मिलते ही हैं। उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों का ठिकाना है। इंडी गठबंधन यानी देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना है।’ पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के मन में इतना जहर भरा है कि उनके पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए तो उनको पार्टी से 6 सालों के लिए निकाल दिया। रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत भाइयो-बहनो’।
पीएम मोदी ने कहा, ‘इंडी गठबंधन के पास न विजन है और न विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों वही एक-दूसरे को गाली देते हैं। बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है। ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ।’ पीएम मोदी रविवार को बिहार के नवादा स्थित कुंतीनगर में बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
मोदी की गारंटी से विपक्षी नेताओं में डर
पीएम ने कहा, ‘मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं। इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। ये लोग कहते हैं कि मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?’ पीएम मोदी ने कहा- ‘मैं देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं। गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा।’
आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आपको याद होगा, लालकिले से मैंने कहा था- यही समय है, सही समय है। भारत के इतिहास में कई शताब्दियों के इंतजार के बाद यह समय आया है। यह वो समय है, जब हम मिलकर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है, भारत अपनी गरीबी दूर कर सकता है। हमें इस मौके को गंवाना नहीं है इसीलिए 24 का यह चुनाव बहुत अहम हो चुका है।’
उन्होंने कहा- ‘आज बिहार में आधुनिक एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण हो रहा है। वन्दे भारत जैसी ट्रेनें बढ़ रही है। डिजिटल क्रांति ने सरकार की सेवाओं को आपके मोबाइल तक पहुंचा दिया है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।’
सीएम नीतीश बोले, विधानसभा चुनाव के पहले 10 लाख को नौकरी
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- ‘हम लोगों ने 2005 से 2020 तक 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है। लाखों लोगों को रोजगार मिला। अब हम लोगों ने तय किया है कि 10 लाख नौकरी-रोजगार देंगे। अगले विधानसभा चुनाव तक हम 10 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। अब तक चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है।’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- ‘प्रधानमंत्री के जरिए केंद्र सरकार से बिहार को बहुत सहयोग मिलता है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं। बिहार में बहुत तेजी से विकास हो रहा है। जब हम लोग 2005 में आए थे हमने 2006 से सारा काम करना शुरू किया। हमने 2006 से जो काम किया उसे केवल याद रखिएगा। जो कम उम्र के लोग हैं वह पुरानी बातों को भूल गए हैं। जो पुराने लोग हैं वह अपने बच्चों को याद दिलाएं कि पहले बिहार की क्या स्थिति थी। नई पीढ़ी के लोग भूल गए हैं, उन्हें याद नहीं है। पहले बिहार में शाम के वक्त घर से कोई बाहर नहीं निकलता था।’
बीजेपी और आरजेडी उम्मीदवार के बीच मुख्य मुकाबला
नवादा लोकसभा सीट पर पहली बार बीजेपी चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को नवादा से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर का मुख्य मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा है। हालांकि इस सीट से आरजेडी नेता राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव और भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह भी चुनाव मैदान में है। अभी यहां से सूरज भान के भाई चंदन कुमार आरएलजेपी से सांसद हैं।
-एजेंसी
- “IVF is Not the Last Resort – Boost Your Fertility Naturally,” Says Holistic Wellness Expert - March 12, 2025
- Sankalp India Launches 10-Bed Bone Marrow Transplant Unit for Children with Blood Disorders in Ahmedabad - March 12, 2025
- Candor IVF Center’s unique initiative on Women’s Day: Free Pap smear tests for women - March 12, 2025