Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. ‘हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा’ जैसी कालजयी रचना लिखने वाले भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व वेला में अटल गीत गंगा का 13वां आयोजन 24 दिसंबर, 2024 को डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल, सिकंदरा में हुआ। इस बार यह आयोजन भव्य और दिव्य रहा। अटल गीत गंगा के साथ अनेक कार्यक्रम हुए। डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने अटल जी के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति से सभी को सम्मोहित कर दिया। सुधीर नारायण ने अटल की कविताओं का संगीतबद्ध करके प्रस्तुत किया। कवयित्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने अटल गीत गंगा बहती रहेगी.. सुनाया तो हर कोई वाह-वाह कह उठा। तमाम लोगों को अटल सम्मान प्रदान किया गया। मैं ऐसे अनेक लोगों को जानता हूँ जो किसी कार्यक्रम में नहीं जाते लेकिन अटल सम्मान लेने के लिए कई घंटे डटे रहे। हिंदुस्तान के संपादक डॉ. मनोज पमार का विशेष सम्मान हुआ। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने अटल बिहारी वाजपेयी को राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृष्ण का अवतार बताया।
मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि भगवान श्रीराम की तरह मर्यादाओं का पालन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया, वहीं दूसरी ओर श्रीकृष्ण की तरह असुरों का संहार वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। इस प्रकार वाजयेपी श्रीराम और मोदी श्रीकृष्ण के अवतार हैं। शुक्ला ने नई पीढ़ी का आह्वान किया कि वे अटल जी की कविताओं, उनकी पत्रकारिता, उनकी स्वच्छ छवि वाली राजनीति से प्रेरणा लें। उन्होंने अटल जी के अनेक प्रसंग सुनाए।

आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने कहा कि बच्चे अटल जी के जीवन चरित्र को पढ़ें। उनके लेखन, उनकी पत्रकारिता, उनका राजनीतिक जीवन सदैव अनुकरणीय रहेगा।
अध्यक्षता करते हुए प्रमुख उद्योगपति पूरन डावर ने कहा कि अटल जी ने अपनी स्वच्छ छवि से देश को ही नहीं, पूरे विश्व को एक दिशा दी, जिस पर आज सभी को गर्व है।

अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ.एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने कहा कि अटल गीत गंगा आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में अटल जी जैसी भावनाओं को बच्चों तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम समन्वयक एडवोकेट अशोक चौबे ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह अटल गीत गंगा इसी प्रकार अनवरत बहती रहेगी। रवि चौबे, दीपक चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी आदि ने व्यवस्था संभाली।

अटल गीत गंगा आयोजन समिति द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर एक स्मृति ग्रंथ का प्रकाशन किया जाएगा। इसका संपादन पत्रकार आदर्श नंदन गुप्ता करेंगे। इसके आवरण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि प्रेम शुक्ला, आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंदजी, महापौर हेमलता दिवाकर, समारोह के अध्यक्ष पूरन डावर, कार्यक्रम संयोजक स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी, बंसत गुप्ता, सुधीर नारायन, रेणुका डंग, नागेंद्र प्रसाद गामा, पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया, निर्मला दीक्षित, पं. अश्वनी मिश्रा, आदर्श नंदन गुप्ता, गिरीश गुप्ता, प्रयागराज से आए अजीत सिंह, प्रधानाचार्य राखी जैन को स्मृति चिह्न प्रदान कर शॉल ओढ़ाकर अटल सम्मान प्रदान किया गया।

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, फिल्म प्रोड्यूसर रंजीत सामा, पूर्व विधायक महेश गोयल, समाजसेवी संतोष कुमार शर्मा, उद्योगपति डॉ. रंजना बंसल, सुभाष ढल, पूर्व पार्षद डॉ. कुंदनिका शर्मा, संतोष शर्मा, डॉ.पंकज महेंद्रू, शंभूनाथ चौबे, प्रतिभा जिंदल, बबिता पाठक, अनामिका मिश्रा, संजीव चौबे, भाजपा नेता वीरेंद्र अग्रवाल, संतोष कटारा, आरएसएस के संजय मगन, डॉ. रजनीश त्यागी, दीपक चतुर्वेदी, भाजपा के राजकुमार अग्रवाल, रवि चौबे, राजकुमार पथिक, डॉ रवि पचौरी और शरद गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

- मनीषा हत्याकांड: हरियाणा पुलिस की लापरवाही और समाज की बेपरवाही ने छीनी एक और बेटी की जान - August 20, 2025
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025
- Agra News: मकान मालिक ने ही की थी फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी, पुलिस ने रकम सहित दबोचा - August 19, 2025