सोशल मीडिया पर वायरल होने और फोटो-वीडियो पर लाइक्स की बरसात करवाना चाहते हैं तो ये आप आपकी काफी मदद कर सकता है.
फोटो-वीडियो पर लाइक्स ना आने के पीछे बड़ा कारण है कि आपकी फोटो या रील में कुछ खास नहीं होना. यानी आपको जरूरत है कि आपकी फोटो ऐसी होनी चाहिए जिसे कोई भी यूजर देखे तो बिना लाइक करे रह ही ना पाए.
इसलिए आज हम आपको एक ऐसे ऐप करे बारे में बताएंगे तो AI फोटो इंहैंसर है जिसे सिर्फ इसलिए ही बनाया गया जिससे बेकार फोटो को भी बेहतरीन बनाया जा सकता है.
Remini – AI Photo Enhancer: फीचर्स और खासियत
ये ऐप इंस्टाग्राम, टिकटॉक से लेकर फेसबुक मोज ऐप और चिंगारी पर भी काफी वायर हो रहा है कई यूजर्स इस ऐप के इस्तेमाल से अपनी फोटो को एडिट कर के रील्स और फोटो पेस्ट कर रहे हैं. अब बात आती है इस ऐप में ऐसा खआस क्या है, दरअसल ये इस ऐप में ऐसे कई फीचर्स हैं जो आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए मजबूर कर सकते हैं.
Barbie Filter: आप अपनी सेल्फी पर बार्बी का फिल्टर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी आम सी दिखने वाली फोटो को शानदार बना सकते हैं.
Enhance Photo Quality: इस ऐप में आप अपनी पुरानी से पुरानी फोटो बेकार क्वालिटी वाली फोटो की क्वालिटी में सुधार कर सकते हैं और उसे बेहतरीन बना सकते हैं.
Old memories: अगर आप चाहें तो अपने माता-पिता या दादा-दादी की पुरनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को बढ़िया बना सकते हैं इसकी डिटेलिंग और भी ज्यादा शार्प कर सकते हैं.
Video Quality: इस ऐप में केवल फोटो ही नहीं बल्कि आप अपनी वीडियो की क्वालिटी को भी बढ़िया कर सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए पूरी तरह से एडिट कर सकते हैं.
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 रेटिंग मिली हुई है और अब तकइस ऐप को 10 करोड़ से ज्याजा यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है. अगर आप इस ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो एक बार खुद भी इस ऐप की पूरी जानकारी को खुद से वेरिफाई जरूर करें और इसके रिव्यू पढ़ना ना भूलें.
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025