Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। होटल ड्यूक पैलेस के मालिक के साथ रात के समय मारपीट और लूटपाट की घटना हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने तक मारपीट और लूटपाट करने वाले लोग वहां से जा चुके थे। यहां से पुलिस उन्हें थाना गोविंद नगर ले आयी और पूरी घटना समझी।
व्यापारी नेताओं ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाही किये जाने की मांग की है
कारोबारी के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है। दूसरी ओर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के साथ हुई घटना से व्यापारी संगठनों में रोष है। व्यापारी नेताओं ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाही किये जाने की मांग की है।
ड्यूक पैलेस के मालिक कारोबारी वीरेन्द्र अग्रवाल के मुताबिक वह रात के समय होटल से निकल कर वैगन आर कार से जा रहे थे। कमला बिहार के समाने यू टर्न लेने के लिए मुडी थी कि इसी बीच बाइक पर सवार लोगों ने उनकी गाडी को टक्कर मार दी। उनके एक साथी भी कार में थे। टक्कर मारने के बाद बाइक पर सवार लोगों ने उन्हें कार से उतार लिया और उनके साथ मारीपट कर दी।
कार में सामन और करीब ढाई लाख रूपये थे, कार में सामान तो था लेकिन रूपये नहीं थे
एक व्यक्ति सामने से आ गया। उनकी संख्या पांच से छह हो गई। उन्हें कुछ समझ आया तो वह वापस कार की ओर लौटे। कार में सामन था और करीब ढाई लाख रूपये थे। कार में सामान तो था लेकिन रूपये नहीं थे। वह मारपीट करने वालों की ओर मुडे तो वह वहां से भाग चुके थे। घटना थाना गोविंद नगर से चंद कदमों की दूरी पर हुई। सूचना मिलते ही थाना गोविंद नगर और मसानी चौकी से पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। वीरेन्द्र अग्रवाल को इस दौरान कुछ चोट भी आईं। घटना की सूचना पर व्यापारी संगठनों के नेता भी रात में ही थाना गोविंद नगर पहुंच गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025