Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। होटल ड्यूक पैलेस के मालिक के साथ रात के समय मारपीट और लूटपाट की घटना हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने तक मारपीट और लूटपाट करने वाले लोग वहां से जा चुके थे। यहां से पुलिस उन्हें थाना गोविंद नगर ले आयी और पूरी घटना समझी।
व्यापारी नेताओं ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाही किये जाने की मांग की है
कारोबारी के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है। दूसरी ओर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के साथ हुई घटना से व्यापारी संगठनों में रोष है। व्यापारी नेताओं ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाही किये जाने की मांग की है।
ड्यूक पैलेस के मालिक कारोबारी वीरेन्द्र अग्रवाल के मुताबिक वह रात के समय होटल से निकल कर वैगन आर कार से जा रहे थे। कमला बिहार के समाने यू टर्न लेने के लिए मुडी थी कि इसी बीच बाइक पर सवार लोगों ने उनकी गाडी को टक्कर मार दी। उनके एक साथी भी कार में थे। टक्कर मारने के बाद बाइक पर सवार लोगों ने उन्हें कार से उतार लिया और उनके साथ मारीपट कर दी।
कार में सामन और करीब ढाई लाख रूपये थे, कार में सामान तो था लेकिन रूपये नहीं थे
एक व्यक्ति सामने से आ गया। उनकी संख्या पांच से छह हो गई। उन्हें कुछ समझ आया तो वह वापस कार की ओर लौटे। कार में सामन था और करीब ढाई लाख रूपये थे। कार में सामान तो था लेकिन रूपये नहीं थे। वह मारपीट करने वालों की ओर मुडे तो वह वहां से भाग चुके थे। घटना थाना गोविंद नगर से चंद कदमों की दूरी पर हुई। सूचना मिलते ही थाना गोविंद नगर और मसानी चौकी से पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। वीरेन्द्र अग्रवाल को इस दौरान कुछ चोट भी आईं। घटना की सूचना पर व्यापारी संगठनों के नेता भी रात में ही थाना गोविंद नगर पहुंच गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025