डॉ. भानु प्रताप सिंह
लाइव स्टोरी टाइम
आगरा, उत्तर प्रदेश, इंडिया, भारत. देश के सर्वोच्च न्यायालय तथा 25 उच्च न्यायालयों में हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में कामकाज हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 348 में संशोधन के लिए हिन्दी माध्यम से एल-एल. एम. उत्तीर्ण करने वाले पहले भारतीय विद्यार्थी नेतृत्व पुरुष प्रख्यात न्यायविद् चन्द्रशेखर पंडित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय के नेतृत्व में ‘‘हिन्दी से न्याय’’ के तहत राष्ट्रव्यापी अभियान पिछले 35 वर्षों से चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए ‘‘केन्द्रीय अधिष्ठता मंडल, केन्द्रीय आमात्य मण्डल, केन्द्रीय संचालन समिति तथा प्रदेश की संचालन समितियों का गठन किया गया है। वृहद् उत्तर प्रदेश की संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व शिक्षाविद् डॉ. देवी सिंह नरवार को सौंपा गया है।
‘‘हिन्दी से न्याय’’ वृहद् उत्तर प्रदेश की संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ. देवी सिंह नरवार ने बताया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 348 में संशोधन कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत समर्थन जुटाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में दस लाख हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा गया है। आगरा जनपद में अब तक विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों में पहुँचकर एक लाख हस्ताक्षर कराये जा चुके हैं।

डॉ. नरवार ने हस्ताक्षर अभियान के तहत सेंण्ट जॉन्स कॉलेज से तीन हजार, आगरा कॉलेज से एक हजार, एसएस इन्स्टीट्यूट गामरी मलपुरा से एक हजार, एमडी जैन इण्टर कॉलेज, हरीपर्वत से दो हजार, रत्नमुनि जैन बालक/बालिका इण्टर कॉलेज लोहामण्डी से तीन हजार, सचदेवा मिलेनियम स्कूल, शास्त्रीपुरम् से दो हजार, चौ. बीरी सिंह इण्टर कॉलेज, दयालबाग, आगरा से दो हजार, चाहरवाटी इण्टर कॉलेज अकोला, सरस्वती विद्या मन्दिर सुभाष पार्क, सरस्वती शिशु मन्दिर कमला नगर व पंचकुइयां, ज्ञान सिंह इण्टर कॉलेज, महारानी अवन्तीबाई इण्टर कॉलेज, धनौली, महारानी अहिल्याबाई इण्टर कॉलेज, सरोज देवी कन्या इण्टर कॉलेज, आनन्द पब्लिक स्कूल, देश दीपक इण्टर कॉलेज, राजकमल इण्टर कॉलेज, राधावल्लभ इण्टर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज, गायत्री पब्लिक स्कूल, तुलाराम इण्टर कॉलेज, मलपुरा, जनता इण्टर कॉलेज मिढ़ाकुर, स्वामीबाग उ0मा0वि0, स्वामीबाग, कृष्ण प्रयाग इण्टर कॉलेज, चन्द्रा बालिका इण्टर कॉलेज न्यू आगरा, एन0एस0 इण्टर कॉलेज अमरपुरा, सैक्सरिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज, यमुना किनारा, बेलनगंज सहित लगभग 100 इण्टर कॉलेजों के अलावा एत्मादपुर तहसील तथा अकोला ब्लॉक के पाँच दर्जन से अधिक गाँवों से ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराये गये हैं। अभी हस्ताक्षर अभियान जारी है।

हिन्दी माध्यम से प्रबन्धन (मैनेजमेंट) विषय में पी-एच0डी0 की उपाधि प्राप्त करने वाले पहले भारतीय प्रख्यात पत्रकार डॉ. भानुप्रताप सिंह को केन्द्रीय अधिष्ठाता मण्डल में रखा गया है।
हस्ताक्षर अभियान में आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव, सैण्ट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह, आरबीएस कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. युवराज सिंह, आगरा कॉलेज के हिन्दी विभाग के प्रो. चन्द्रशेखर शर्मा, संचालन समिति आगरा के मण्डल अध्यक्ष श्री भुवनेश पालीवाल एडवोकेट, डॉ. वीरेश यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती पायल जैन, प्रधानाचार्या डॉ. रचना शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025