उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कार चलते समय व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंबेडकर नगर निवासी प्रमोद यादव प्रयागराज के गंगापार हंडिया के ऊपरदहा सामुदायिक केंद्र में फार्मासिस्ट है। वह झूसी इलाके के मुंशी का पूरा गांव में एक कमरा लेकर किराए पर रहते थे।
प्रमोद यादव रोज की तरह अपनी कार से ऑफिस जा रहे थे। झूसी सोनौटी के रास्ते के पास अचानक प्रमोद के सीने में दर्द होने लगा और घबराहट होने लगी। जिसके बाद उन्होनें कार को साइड में लगा लिया। काफी देर तक जब वो हिले डुले नहीं तो लोगो ने चेक किया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि उनके सीने में दर्द महसूस हुआ और फिर उन्होंने गाड़ी किनारे खड़ी करने के बाद उनकी मौत हो गई। लोगो का कहना है कि हार्टअटैक से मौत हुई है। हांलकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी।
-एजेंसी
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025