Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि एक विशाल निशुल्क मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, ओखला, नई दिल्ली के प्रसिद्ध बच्चों के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज अवस्थी (निदेशक, शिशु एवं बाल हृदय रोग विभाग) निशुल्क परामर्श देंगे। यह कैंप बच्चों के हृदय स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
कैंप का विवरण:
तारीख: रविवार, 23 फरवरी 2025
⏰ समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
स्थान: 117, जयपुर हाउस, नियर ADA ऑफिस, आगरा विकास मंच (दिव्यांग सेंटर), जयपुर हाउस, आगरा
कौन ले सकता है लाभ?
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि
16 वर्ष तक के बच्चे इस निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
सभी बाल हृदय रोगी बच्चे ईको टेस्ट कराकर लाएं।
खून की जांच और ईसीजी की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध होगी।
यहां कराएं अपना पंजीकरण:
✅ डॉ. विजय कटयाल (जयपुर हाउस)
✅ डॉ. अरुण जैन (अरुण जैन चाइल्ड हॉस्पिटल, बोदला)
✅ नयन ऑप्टिक्स (अंजना सिनेमा के पास)
✅ डॉ. रमेश धमीजा (शाहगंज, आगरा)
✅ डॉ. बी. के. अग्रवाल (जयपुर हाउस)
✅ डॉ. सुनील शर्मा (नवदीप हॉस्पिटल)
️ आगरा विकास मंच की अपील
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि यह शिविर बच्चों के हृदय रोग की गंभीर समस्याओं की समय रहते पहचान करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने अधिक से अधिक अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की निशुल्क हृदय जांच कराएं और इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं।
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025