मुंबई (अनिल बेदाग) : एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपनी नई वेल्थ एडवाइजरी पेशकश ‘एचडीएफसी ट्रू’ के शुभारंभ की घोषणा की है। इक्विटी रिसर्च, ब्रोकिंग और वित्तीय वितरण में एक विश्वसनीय नाम के रूप में कंपनी की यात्रा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। स्टॉकब्रोकर के रूप में 20 से अधिक वर्षों के अनुभव और डिजिटल रूप से 5.7 मिलियन से अधिक ग्राहकों तक व्यापक पहुंच और देश भर में फैली 250 से अधिक शाखाओं के साथ, एचडीएफसी सिक्योरिटीज अब हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई), अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (यूएचएनआई), फैमिली ऑफिस और कॉरपोरेट ट्रेजरी के लिए व्यापक वेल्थ एडवाइजरी समाधान प्रदान करने के लिए अपने सर्विस पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इस नई पेशकश के साथ, एचडीएफसी सिक्योरिटीज का लक्ष्य भारत में वेल्थ एडवाइजरी सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए व्यक्तिगत, बेहतर वित्तीय समाधान प्रदान करना है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत वित्तीय समाधानों के साथ और सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर मजबूती से कायम हैं और इसी दिशा में कदम उठाते हुए हम अपना वेल्थ एडवाइजरी बिजनेस ‘एचडीएफसी ट्रू’ शुरू कर रहे हैं। हम विश्वास दिलाना चाहते हैं कि ईमानदारी और विशेषज्ञता के हमारे सिद्धांतों के दम पर हम ग्राहकों को उनके वित्तीय उद्देश्यों को हासिल करने में यथासंभव मदद कर सकेंगे।’’
‘एचडीएफसी ट्रू’ की शुरुआत के साथ, हम एचएनआई, यूएचएनआई, फैमिली ऑफिस और कॉरपोरेट ट्रेजरी के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वेल्थ एडवाइजरी सॉल्यूशंस को शामिल करने के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार करने जा रहे हैं। एचडीएफसी ट्रू का नेतृत्व वेल्थ मैनेजमेंट और सलाहकार भूमिकाओं में अनुभवी प्रणव उनियाल करेंगे, जो पिछले आधे दशक से एचडीएफसी समूह का अभिन्न अंग रहे हैं। उन्हें मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में स्थित उद्योग के वरिष्ठ और दिग्गज लोगों का समर्थन प्राप्त होगा।’’
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वेल्थ एडवाइजरी प्रमुख प्रणव उनियाल ने कहा, “भारत में वेल्थ एडवाइजरी सेवाओं का दायरा बहुत बड़ा है और लगातार विकसित हो रहा है। जैसे-जैसे देश में संपन्न लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और कॉर्पाेरेट आय में विस्तार हो रहा है, बेहतर और कस्टमाइज्ड वित्तीय सॉल्यूशंस की मांग बढ़ रही है। भारत की घरेलू वित्तीय संपत्तियां तीन गुना बढ़ने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2024 में लगभग 350 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर अगले दशक में 1,000 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।’’
“हमारा अनुमान है कि एमएफ एयूएम लगभग 15 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ेगा, जो 2034 तक 200 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। यह देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 25 प्रतिशत होगा। वर्तमान में, डायरेक्ट एमएफ एयूएम का केवल 13 प्रतिशत, जो कि कुल 31 लाख करोड़ रुपये में से 4 लाख करोड़ रुपये है, पंजीकृत निवेश सलाहकारों (आरआईए) द्वारा प्रबंधित किया जाता है। शेष 85 प्रतिशत को डू इट योअरसेल्फ एप्रोच के माध्यम से प्रबंधित किया जाता है। इससे यह संकेत मिलते हैं कि वेल्थ एडवाइजरी सेक्टर में विकास के महत्वपूर्ण अवसर मौजूद हैं।’’
एचडीएफसी समूह की शाखा के रूप में एचडीएफसी सिक्योरिटीज वित्तीय बाजारों में विशेषज्ञता और उत्कृष्टता की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ा रहा है। संगठन मुख्य मूल्यों के एक सेट द्वारा निर्देशित है जिसमें सत्य, ज्ञान, पारदर्शिता, ईमानदारी और ग्राहकों को सर्वोपरि रखने का विजन शामिल है। इसका मिशन अपने ग्राहकों को उनकी अनूठी जरूरतों और लक्ष्यों को पूरा करने वाले अनुरूप समाधान प्रदान करके एक बेहतर अनुभव प्रदान करना है।
-up18News
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025