Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। महाराजा सूरजमल स्मृति न्यास द्वारा सिविल लाइन स्थित गार्डन में महाराजा सूरजमल का 257वां बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक यज्ञ के साथ की गई जिसमें वेद की ऋचाओं के साथ प्रधान सत्य प्रिय आर्य द्वारा आहुतियां प्रदान करवाई गई। हवन के पश्चात वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
जाट रत्न सम्मान तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
वक्ताओं में पूर्व मंत्री चौधरी सरदार सिंह, किसान नेता बुद्धा सिंह प्रधान, पार्षद राकेश ठेनुआ, पार्षद तिलकवीर सिंह, पार्षद सूरज तोमर, मनोज चौधरी, आरबी चौधरी, लाल सिंह आर्य, हरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में न्यायिक सेवा मैं न्यायाधिकारी बनी स्वाति सिंह को जाट गरिमा तथा हरेंद्र सिंह एवं सुमित कुमार, शिवेंद्र सिंह तोमर जादोपुर को लेफ्टिनेंट बनने पर जाट रत्न सम्मान तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही सैन्य सेवाओं में कमीशन प्राप्त करने वाले युवाओं में कैप्टन सुदीप कुमार, लेफ्टिनेंट प्रशांत कुमार, नवीन चौधरी, यूपीपीसीएस पास कर डिप्टी कलेक्टर बने दिग्विजय सिंह, रविंद्र सिंह तथा पीपीएस अधिकारी चयनित हुए गौरव सिंह चिकित्सा के क्षेत्र में डिप्टी सीएमओ मथुरा डॉ मुनेंद्र सिंह तथा अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नियुक्त हुए एड विजयेंद्र वैदिक, राजू सिंह एवं भीष्म दत्त सिंह तोमर को भी जाट रत्न सम्मान तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा सिंह एवं धन्यवाद न्यास के संस्थापक ट्रस्टी चौधरी विजय आर्य ने किया। इस अवसर पर चौधरी भंवर सिंह, एड. उमाशंकर सिंह, डॉ जय कुमार सिंह, पत्रकार दलबीर विद्रोही, विवेक प्रिय आर्य, पत्रकार जुगेंद्र सिंह, नवीन चौधरी वृंदावन, पुष्पेंद्र चौधरी भरउ, कैप्टन उधम सिंह, जगवीर चौधरी, नरेंद्र चौधरी, रवि नौहवार, रघुनाथ सिंह, विनीता वर्मा, मीना चौधरी, मोनू चौधरी, भानू प्रताप सिंह, दुष्यन्त रोलयाना, पवन चौधरी, सीपी सिंह चाहर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025