अयोध्या : राम जन्मभूमि मंदिर में 25 नवंबर को 191 फीट ऊंचे शिखर पर भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उपस्थित रहेंगे और ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने सोमवार को तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा और तकनीकी दृष्टि से कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए रक्षा मंत्रालय की सहायता ली जाएगी। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय के तकनीकी विशेषज्ञ ध्वजस्तंभ की मजबूती और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे ताकि ध्वजारोहण में कोई बाधा न आए।
दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में मिश्रा ने बताया, “हमने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की है। प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे और आरती में भी सम्मिलित होंगे। चूंकि अब ‘राम परिवार’ की स्थापना हो चुकी है, इसलिए आरती और पूजा की विशेष व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। सभी सुझाव प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए हैं, और स्वीकृति मिलने के बाद तदनुसार कार्यक्रम तय किया जाएगा।”
मिश्रा ने यह भी बताया कि अधिकांश निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। इसी के साथ, मंदिर परिसर में बनने वाले संग्रहालय (म्यूज़ियम) से संबंधित एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके लिए आईआईटी चेन्नई और उसकी सहयोगी इकाई ‘प्रवर्तन’ के साथ समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस परियोजना पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसके तहत संग्रहालय में उन्नत तकनीक और अत्याधुनिक प्रदर्शन प्रणाली स्थापित की जाएगी।
उन्होंने कहा, “रक्षा मंत्रालय के विशेषज्ञों ने शिखर पर जाकर तकनीकी निरीक्षण किया है। उन्होंने सभी संभावित परिस्थितियों — यहां तक कि हेलीकॉप्टर से ध्वजारोहण देखने और नियंत्रण बनाए रखने — पर भी विचार किया है। आवश्यक संसाधन और खर्च की जिम्मेदारी मंदिर ट्रस्ट उठाएगा। हमारा उद्देश्य इस पवित्र आयोजन को पूरी तरह सुरक्षित और भव्य बनाना है।”
राम जन्मभूमि मंदिर का यह ध्वजारोहण समारोह न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि तकनीकी और स्थापत्य की दृष्टि से भी एक ऐतिहासिक क्षण बनने जा रहा है।
- आगरा के नामी ‘पिंच ऑफ स्पाइस’ पर ₹55,000 का जुर्माना; सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और बदसलूकी पड़ी महंगी - January 31, 2026
- आगरा में ऑपरेशन ‘क्लीन’ शुरू: यमुनापार के 33 शातिर अपराधी पुलिस की रडार पर; खुद कमिश्नर संभाल रहे कमान - January 31, 2026
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक - January 31, 2026