निःशुल्क महाशिविर में 172 लोगों की जांच, 20 निकले मधुमेह रोगी
Diabetes और Children’s Day पर आगरा विकास मंच की सार्थक पहल
बच्चों में डाटबिटीज की जांच नियमित कराएं, 200 ने लिया नेत्रदान का संकल्प
Agra, Uttar Pradesh, India. विश्व मधुमेह दिवस और बाल दिवस पर आगरा विकास मंच ने निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाया। कुल 172 लोगों की जांच की गई। जांच में 20 लोग मधुमेह रोगी निकले। मधुमेह का स्तर 250 से अधिक था। उन्हें यह आभास ही नहीं था मधुमेह से ग्रसित हैं। इन लोगों को मधुमेह के लक्षण तो थे लेकिन जानकारी का अभाव था। इनके पैरों की जांच हुई तो नसों में रक्त संचार कमजोर था। इन्हें ताकीद किया गया कि नियमित इलाज कराएं। मधुमेह को हल्के में न लें। बहुत खतरनाक बीमारी है।
अहिंसा पार्क, जयपुर हाउस में लगाए गए महाशिविर का शुभारंभ आगरा दक्षिण से विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने फीता खोलकर किया। विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए आगरा विकास मंच की सराहना की। उन्होंने मंच के संस्थापक अध्यक्ष स्व. अशोक जैन सीए का भी स्मरण किया। संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने आगरा में गंगाजल लाने के लिए भागीरथी प्रयास किया। अब वे एसएन मेडिकल कॉलेज को एम्स बनवा रहे हैं जिसकी बहुत अधिक आवश्यकता है।

महाशिविर में डायबिटीज से संबंधित सभी प्रकार की जांचें निःशुल्क की गईं। परामर्श भी दिया गया। डायबिटीज को लेकर बच्चों पर ध्यान केन्द्रित किया गया। अभिभावकों से कहा गया कि बच्चों की डायबिटीज की जांच कराते रहें। मेहनतकश ड्राइवर में भी डायबिटीज पाई गई। डॉक्टर्स ने सभी को मधुमेह की दवाइयां लिखें और जीवनपर्यंत निःशुल्क परामर्श का आश्वासन दिया।
डॉ. बीके अग्रवाल ने बताया कि इन्सुलिन की खोज फ्रेडरिक ग्रांट बेटिंग ने की थी। इस खोज में फ्रेडरिक का साथ दिया चार्ल्स हर्बर्ट बेस्ट ने। इसके लिए फ्रेडरिक ने प्रयोग एक कुत्ते पर किया था। मधुमेह के इलाज में यह खोज कारगर सिद्ध हुई। इस महान खोज के लिये फ्रेडरिक को नोबेल पुरस्कार भी मिला था। उन्हीं के जन्मदिन को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाते हैं

डॉ. सुनील शर्मा ने अवगत कराया कि डायबिटीज का असर सर्वाधिक पैरों पर होता है। डायबिटीज रोगी को चेहरे से अधिक पैरों का ध्यान रखना चाहिए।
डॉ. रमेश धमीजा ने कहा कि डायबिटी का परीक्षण खाली पेट और खाने के दो घंटे बाद कराना चाहिए। तीन महीने वाला परीक्षण भी जरूरी है। याद रखें कि डायबिटीज के कारण हार्ट अटैक भी हो रहा है। डॉ. विजय कत्याल और डॉ. अरुण जैन ने बाल दिवस पर बच्चों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि डायबिटी के मद्देनजर बच्चों को भी सतर्क और जागरूक करना है। बच्चों में जरा सी भी समस्या है तो उनका डायबिटीज परीक्षण कराते रहना चाहिए। डॉ एस.के. गुप्ता फिजियोथैरेपिस्ट ने डायबिटीज से मसल्स और ज्वाइंट्स पर होने वाले प्रभाव को एक्सरसाइज के माध्यम से दूर करने के बारे में जानकारी दी।
मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह शिविर जगदंबा मेडीकेयर, जयपुर हाउस में लगाया जाता था। कोरोना के कारण अहिंसा पार्क में लगाया गया है। इस बार बच्चों का भी परीक्षण किया गया है। आगरा विकास मंच, क्षेत्र बजाजा कमेटी एवं एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदान महादान का शिविर भी लगाया गया, जिसमें 200 से अधिक लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान के फॉर्म भरे।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुशील जैन और प्रवक्ता संदेश जैन ने किया। महेंद्र जैन ने भजन सुनाकर भक्तिभाव जगाया। आगरा विकास मंच के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य जयराम दास ने व्यवस्थाएं संभालीं। जयपुर हाउस युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश नागपाल, अजीत कुमार जैन, आदित्य कुमार जैन, महावीर जैन (बॉबी), अनिल वर्मा एडवोकेट, राकेश जैन (एमएम फोम) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh
- अखिलेश यादव को एनएसजी सुरक्षा वापस देने की मांग, सपा ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र - April 16, 2025
- Gujarat CM Bhupendra Patel Marks 100 Plus Robotic GI Surgeries at Kaizen Hospital - April 16, 2025
- Nutritionwithvibha.com Champions Preventive Healthcare with the Launch of The Early Series - April 16, 2025