मुंबई से पधारे दोषी परिवार ने ध्वजा फहराई
जैन तीर्थस्थल दादाबाड़ी में दो दिन चला कार्यक्रम
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India जैन तीर्थस्थल दादाबाड़ी स्थित कलिकुंड पार्श्वनाथ 24 जिनालय मंदिर का वार्षिक ध्वजा परिवर्तन किया गया। इस दौरान श्रावक और श्राविकाओं ने परमात्मा की जयकार करते हुए मंदिर जी की परलक्षणा की। यह कार्यक्रम पूरे दो दिन चला।
प्रातः 8:00 बजे से कुंभ दीपक स्थापन, नवग्रह पूजन, श्री दस दिगपाल पूजन, अष्टमंगल पूजन, लघु शांति सनात्र पूजा जयपुर से आए विधिकारक गोलेछा जी ने कराई। यह पूजन नए ध्वजा दंड के लिए किया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में उपस्थित श्राविकाओं ने मस्तक पर ध्वजा धारण कर परमात्मा के जयकारों के साथ मंदिर जी की परलक्षणा की। फिर मुंबई से पधारे पंकज भाई, नीरू भाई दोषी परिवार द्वारा श्री संघ के मध्य पुण्यहाम पुण्यहाम के उद्घोष के साथ कलिकुंड पार्श्वनाथ परमात्मा के मंदिर और 23 अन्य तीर्थंकर परमात्मा के मंदिरों का ध्वजा परिवर्तन हुआ। उसके बाद सभी ने परमात्मा के प्रसाद स्वधर्मी वात्सल्य का लाभ लिया।
इस अवसर पर पंकज भाई, नीरू दोषी, राजकुमार जैन, महेंद्र जैन, सुनील कुमार जैन, पारस, उत्तमचंद चौरड़िया, बृजेंद्र लोढ़ा, सुरेश, अजय चौरड़िया, राजीव खरड़, हर्षित कोठारी, प्रकाश वैद्य, सुशील जैन, संजय दूगड़, राहुल, अशोक ललवानी आदि उपस्थित रहे।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025