- पर्यटन पुलिस, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा और इंडियन सोसायटी आॅफ एनेस्थिसियोलाॅजिस्ट (आईएसए) आगरा चैंबर के संयुक्त प्रयास से आगरा में पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
- इसकी शुरूआत शुक्रवार को पर्यटन थाने में सीपीआर प्रशिक्षण के साथ की गई।
- उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल ने आगरा के 20 थानों के लिए फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
- पहली किट पर्यटन थाने को उपलब्ध कराई गई है।
आगरा में पर्यटन पुलिस, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा और इंडियन सोसायटी आॅफ एनेस्थिसियोलाॅजिस्ट (आईएसए) आगरा चैंबर के संयुक्त प्रयास से पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी शुरूआत शुक्रवार को पर्यटन थाने में सीपीआर प्रशिक्षण के साथ की गई।
उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल ने आगरा के 20 थानों के लिए फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराने का फैसला किया है। पहली किट पर्यटन थाने को उपलब्ध कराई गई है।
प्रशिक्षण में पुलिसकर्मियों को सीपीआर, स्ट्रेचर से उठाना, चोटों का इलाज और अन्य प्राथमिक उपचार के तरीके सिखाए गए। प्रशिक्षण आईएमए आगरा के डाॅ. संजय चतुर्वेदी, आईएसए कीं उपाध्यक्ष डाॅ. वंदना और सचिव डाॅ. रजनीश, डॉ सुशांत धवन ने दिया।
उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि पुलिस, आईएमए, आईएसए, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस सहित कई संस्थाएं इस दिशा में मिलकर काम कर रही हैं और निश्चित ही जिंदगियां बचाई जा सकेंगी।
सीओ थाना पर्यटन सैयद अरीद अहमद ने कहा कि पुलिस के लिए यह प्रशिक्षण और इसका लगातार अभ्यास बेहद आवश्यक है। यही वजह है कि इस फील्ड के प्रोफेशनल्स से मदद ली जा रही है।
आईएमए आगरा के डॉ संजय चतुर्वेदी ने बताया कि फर्स्ट एड ट्रेनिंग यहीं तक सीमित नही है बल्कि पुलिस प्रशासन से बातचीत जारी है और यह प्रशिक्षण नियमित रूप से आगरा के विभिन्न थानों में, स्मारकों पर और टूरिस्ट गाइडों के बीच चलाने की योजना है।
आगरा पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण एक सराहनीय पहल है। इससे पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बेहतर तरीके से प्राथमिक उपचार दे पाएंगे और उनकी जान बचाने में मदद कर पाएंगे।
- Lubi Industries Partners With Sunrisers Hyderabad For Upcoming T20 Tournament 2025 - March 13, 2025
- Toothlens Launches India’s First Cashless Dental OPD Insurance with Star Health and Vizza - March 13, 2025
- कर्नल पार्वती जांगिड़: 100 असाधारण महिला चेंजमेकर में शामिल, तीसरी वैश्विक रैंक - March 13, 2025