श्राविकाओं ने गुरु भक्ति में नृत्य कर सबका मन मोह लिया
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. श्री महावीर स्वामी मंदिर, सेठ का बाग परिसर स्थित श्री जिनकुशलसूरि जी की 300 वर्ष प्राचीन जैन दादाबाड़ी में स्थापित दादा गुरुदेव की मूर्ति का पांचवा वार्षिक ध्वजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री वर्धमान महावीर स्वामी मंदिर दादाबाड़ी, श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं ने पहले दादा गुरुदेव की पूजा की। फिर गुरुदेव के जयकारों के बीच मंदिर का ध्वजा परिवर्तन किया गया। सभी उपस्थितजन भक्ति में लीन दिखाई दिए।
The Power of Ten: हम क्यों नहीं कर सकते
श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम आगम ज्योति प्रवर्तनी श्री सज्जन श्री जी की पट्टधर शिष्या जप तप संयम श्रेष्ठा, संघरत्ना साध्वी श्री शशिप्रभा श्री जी की प्रेरणा से पल्लीवाल रत्न श्री मणिरत्न सागर के शिष्य श्री मलयरत्न सागर की निश्रा में हुआ। प्रियंका जैन, मीनल गादिया, स्वाति जैन और संगीता सकलेचा ने गुरु भक्ति में नृत्य करके सबका मन मोह लिया। संपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी श्री रतनचंद, रवि कुमार लोढ़ा परिवार रहा। बृजेंद्र लोढ़ा, विनय वागचर एवं अन्य ने गुरुदेव की पूजा पढ़ाई।
इस अवसर पर कमलचंद जैन, केके कोठारी, विनयचंद जैन, संजय दूगड़, प्रेम ललवानी, अजय ललवानी, अशोक कोठारी, शरद चौरड़िया, मनीष गादिया, अर्पित वेद, दिनेश चौरड़िया, प्रकाश वेद, मोटी चपलावत, ध्रुव जैन, विनय वागचर, उत्तमचंद चौरड़िया, ध्रुव वोहरा, अशोक कोठारी, प्रदीप कोढ़ा, विजय सेतिया, राजू सकलेचा, बृजेंद्र लोढ़ा, राजीव खरड़, के के कोठारी, ममता जैन, कविता जैन, प्रतिभा गादिया, नीलिमा जैन, चंचल लोढ़ा, रश्मि, चंदा ललवानी, रूबी लोकड़ आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
12 वर्ष की आयु में जैन साधु बनेगा तत्व, ऐसे बच्चों के कारण जीवंत है जैन धर्म
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025
- जतस्या ध्रुवम मरणम: सीरत कपूर को मिला JD चक्रवर्ती का साथ और सराहना - September 19, 2025