लता मंगेशकर के अमर गीतों से सजी भावनात्मक शाम, भव्य देवांगन बने विजेता

PRESS RELEASE

मुंबई (अनिल बेदाग): रायपुर के सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के सभागार में सुरों की एक अविस्मरणीय और भावनात्मक संध्या सजी, जब स्वर्णिम धरोहर लता फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिभागियों ने स्वर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर के अमर गीतों को अपनी आवाज़ दी। संगीत प्रेमियों से खचाखच भरे सभागार में हर प्रस्तुति ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 457 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कड़ी और बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद 20 प्रतिभागियों ने अंतिम चरण में प्रवेश किया, जहाँ उनकी गायकी ने न केवल निर्णायकों बल्कि उपस्थित श्रोताओं का भी दिल जीत लिया। सुर, भाव और प्रस्तुति—तीनों कसौटियों पर प्रतिभागियों ने उच्च स्तर का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम में कोरबा के भव्य देवांगन ने प्रथम स्थान हासिल कर बाज़ी मारी। रांची की सोनम पाठक को दूसरा और जगदलपुर की प्रथा दुबे को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में देश के प्रतिष्ठित संगीतज्ञ शामिल रहे, जिनके मार्गदर्शन और निष्पक्ष मूल्यांकन ने प्रतियोगिता की गरिमा और स्तर को और ऊँचा किया।

विजेताओं को 6 फरवरी 2026 को लता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान देश के प्रसिद्ध संगीतकार उत्तम सिंह के कर-कमलों से प्रदान किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम लता मंगेशकर की समृद्ध संगीत विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।

कुल मिलाकर, यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि भारतीय संगीत की उस स्वर्णिम परंपरा को सजीव श्रद्धांजलि साबित हुआ, जिसे लता मंगेशकर ने अपनी साधना और स्वर से अमर बना दिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh