Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार 5 मई को शाम 5 बजे समाप्त हो गया। 6 मई को पोलिंग पार्टी प्रस्थान करेंगी। सात मई को प्रातः 7 बजे से शाम छग बजे तक मतदान होगा। इसके साथ ही मतदान की समाप्ति के अड़तालीस घंटों से पहले सार्वजनिक सभाओं को प्रतिषेध किया गया है। इस दौरान कोई मत सर्वेक्षण नहीं किया जायेगा। मत सर्वेक्षण के परिणाम का प्रिण्ट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति में नहीं होगा।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, समयबद्ध एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा। 18-आगरा (अनुसचित जाति) एवं 19-फतेहपुर सीकरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 मई, 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गये समय के साथ समाप्त होने वाले अड़तालीस घंटों की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभाओं का प्रतिषेध किया गया है।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-126 के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति, किसी मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिये नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले अड़तालीस घंटों की कालावधि के दौरान निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस न बुलाएगा, न आयोजित करेगा, न उसमें उपस्थित होगा, न उसमें सम्मिलित होगा और न उसे संबोधित करेगा, चलचित्र, टेलीविजन या वैसे ही अन्य माध्यमों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन नहीं करेगा। कोई संगीत समारोह या कोई नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोदन जनता के सदस्यों को उसके प्रति आकर्षित करने की दृष्टि से, आयोजित करके या उसके आयोजन की व्यवस्था, जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा। उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को दो वर्षा कारावास या जुर्माना या दोनो से दंडनीय होगा।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-126 ‘क‘ के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-126/126‘क‘ के अन्तर्गत वर्णित उक्त उपबन्धों का अक्षरशः अपुनालन करना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी तरह का उल्लंघन पाया जाता है तो उसके खिलाफ अधिनियमों की सुसंगत धाराओं में कानून कार्यवाही की जायेगी।
आगरा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी निरक्षर लेकिन सबसे अमीर
नाम, पार्टी, आपराधिक केस, शिक्षा, आयु, कुल संपत्ति, देनदारी
- अंबेडकरी हसनुराम अंबेडकरी, निर्दलीय, 1, साक्षर, 69, रुपये 12 हजार, 0 रु
- आराम सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), 0 5वीं पास, 72, रुपये 81 लाख, रु 0
- चंद्रपाल आदर्श समाज पार्टी, 0, डॉक्टरेट, 76, रुपये 20 करोड़, 59 लाख रुपये
4 .जितेंद्र गौतम, लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी, 0, 8वीं पास, 42, रुपये 2 लाख, रु 0
5 .कुलदीप कुमार, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी, 0, स्नातकोत्तर, 45, रुपये एक करोड़, रुपये 32 लाख
6. महेंद्र सिंह, निर्दलीय, 0, 5वीं पास, 54, रुपये 40 हजार, रुपये 0
7. पूजा, निर्दलीय 0, 8वीं पास, 29, रु 3 लाख+, रु 0
8. पूजा अमरोही, बीएसपी, 0, स्नातक, 50, रुपये 29 करोड़ +, रुपये 9 लाख+
9. प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, भाजपा, 0, डॉक्टरेट, 63, रुपये 10 करोड़ +, रुपये 51 लाख+
10. सर्वेश कुमार, भारतीय मजदूर जनता पार्टी, 0, ग्रेजुएट प्रोफेशनल, 34, रुपये 11 लाख, रुपये 0
11. सुरेश चंद कर्दम, समाजवादी पार्टी, 1, निरक्षर, 63, रुपये 34 करोड़+, रु 0
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट
नाम पार्टी आपराधिक केस शिक्षा आयु कुल संपत्ति देनदारी
1 डॉ.रामेश्वर सिंह निर्दलीय 1 डॉक्टर की उपाधि 50 रुपये 5,91,04,232
~(5 करोड़+) 1,55,52,000 (1 करोड़+) रुपये
2 गिर्राज सिंह धाकरे प्राउटिस्ट ब्लॉक, भारत 0 12वीं पास 47 11,66,019 रुपये
~ 11 लाख+ रु0
~
3 होतम सिंह निषाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी 4 स्नातक 35 1,34,38,133 (1 करोड़+) रुपये 3,82,600 (3 लाख+) रु
4 कल्लन कुम्भकार निर्दलीय 0 साक्षर 61 38,20,000
(38 लाख+) रु रु 0
5 पं. रामनिवास शर्मा बसपा 0 स्नातक 68 1,89,79,439 (एक करोड़ प्लस) रुपये, 84 हजार रुपये
6 राजकुमार चाहर बी जे पी 2 स्नातक 56 3,41,76,612
(3 करोड़+) रुपये 19,64,321 (19 लाख+) रुपये
7 रामनाथ सिंह सिकरवार कांग्रेस 17 स्नातक 55 69,92,919
(69 लाख+) रुपये, रु 0
~
8 संगीता तोमर भारतीय मजदूर जनता पार्टी 0 साक्षर 47 1,66,80,000
(1 करोड़+) रुपये 62,708 रुपये (62 हजार+)
9 वेद प्रकाश राष्ट्रीय जनसंचार दल 0 12वीं पास 32 22,15,000
(22 लाख+) रुपये रु 0
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025
- यूपी के चंदौली में अचानक 2 हिस्सों में बटी नंदन कानन एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप - March 4, 2025
- औरंगजेब पर सियासी घमासान: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अबु आजमी के बयान का किया समर्थन, बोले- शिंदे को इतिहास का ज्ञान नहीं - March 4, 2025