ब्रह्मकुमारी संस्था के ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम एक ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं जिसमें भेदभाव की कोई जगह न हो.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक ऐसा समाज बना रहे हैं, जो समानता और सामाजिक न्याय की बुनियाद पर मज़बूती से खड़ा हो. अपने संबोधन में उन्होंने ब्रह्मकुमारियों के प्रयासों का भी उल्लेख किया.
प्रधानमंत्री ने कहा, “आप सभी इस बात के साक्षी रहे हैं कि भारत की छवि को धूमिल करने के लिए किस तरह अलग-अलग प्रयास चलते रहते हैं. इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत कुछ चलता रहता है. इससे हम ये कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकते कि ये सिर्फ़ राजनीति है. ये राजनीति नहीं है, ये हमारे देश का सवाल है.”
पीएम ने कहा, “जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो ये हमारा दायित्व है कि दुनिया भारत को सही रूप में जानें.”
पीएम मोदी ने कहा, “अमृतकाल का ये समय, सोते हुए सपने देखने का नहीं बल्कि जागृत होकर अपने संकल्प पूरे करने का है. आने वाले 25 साल, परिश्रम की पराकाष्ठा, त्याग, तप-तपस्या के 25 वर्ष हैं. सैकड़ों वर्षों की गुलामी में हमारे समाज ने जो गंवाया है, ये 25 वर्ष का कालखंड, उसे दोबारा प्राप्त करने का है.”
- FlexAds Media Private Limited: Empowering Indian Youth in the Digital Age - March 21, 2024
- “Rahul Kumar Bholla: Capturing Elegance Through the Lens – A Glimpse into the Glamorous World of RB Snapper” - February 11, 2024
- BJP ने जारी की कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के नेताओं के भ्रष्टाचार की सूची - December 12, 2023