शिक्षाविद डॉ. सुशील गुप्ता ने अपने माता-पिता आगरा के पूर्व विधायक सतीश चंद्र गुप्ता – श्यामा गुप्ता की प्रतिमा लगाई,  अनावरण 16 मार्च को

Education/job

Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा के प्रतिष्ठित शिक्षाविद और Prelude पब्लिक स्कूल, दयालबाग के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता अपने  पिताजी स्वर्गीय सतीश चंद्र गुप्ता एवं माता स्वर्गीय श्रीमती श्यामा गुप्ता की पुण्य स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के संकल्प के साथ उनकी प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं। यह आयोजन रविवार, 16 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में संपन्न होगा।
सतीश चंद्र गुप्ता: सेवा, सादगी और समर्पण के प्रतीक
स्वर्गीय सतीश चंद्र गुप्ता न केवल आगरा के पूर्व विधायक थे, बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय रहा। अंतिम समय तक वे पूर्णतः स्वस्थ रहे और समाज सेवा में निरंतर संलग्न रहे। उनकी निश्छल सेवा भावना, सरलता और समाज के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।
सम्मान और स्मृति के भावपूर्ण क्षण
इस भावनात्मक अवसर पर न केवल श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, बल्कि विभव अभिव्यक्ति के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम आत्मीयता और अपनत्व का एक अनूठा संगम होगा, जहाँ स्व. सतीश चंद्र गुप्ता एवं श्रीमती श्यामा गुप्ता जी के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया जाएगा।

Sushil chandra gupta
Dr Sushil chandra gupta

स्नेह निमंत्रण: “आप हमारे हृदय के अत्यंत करीब हैं”
डॉ. सुशील गुप्ता एवं उनका परिवार इस विशेष अवसर पर सभी आत्मीयजनों को सादर आमंत्रित करते हुए लिखते हैं,
“आप सभी हमारे हृदय के अत्यंत करीब हैं। हमें आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आप हमें अपनत्व का एहसास करवाएंगे।”
विभव परिवार की श्रद्धांजलि
इस पुनीत कार्य को सुनीता एवं डॉ. सुशील गुप्ता, रेखा अध्यात्म गुप्ता, बेनु एवं सुनील गुप्ता तथा समस्त विभव परिवार साकार कर रहा है। यह आयोजन न केवल दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज सेवा और नैतिक मूल्यों की विरासत को आगे बढ़ाने का एक भावपूर्ण संकल्प भी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh