DRDO ने एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया

DRDO ने एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया

NATIONAL


भारतीय नौसेना और डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन DRDO ने बुधवार को ओडिशा के बालासोर टेस्ट रेंज में एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल के टेस्ट से नौसेना की ताकत तो बढ़ेगी। इस परीक्षण को सैनिक हथियारों के मामले में आत्मनिर्भर होने की तरफ ये पहला कदम माना जा रहा है।
55 किलोमीटर दूर खड़े दुश्मन को भी बना सकती है निशाना
भारतीय नौसेना ने मिसाइल टेस्टिंग के बाद कहा, आज 42B हेलीकॉप्टर से एंटी-शिप मिसाइल की कामयाब परीक्षण किया गया है। ये मिसाइल 100 किलोवजन के साथ 55 किलोमीटर दूर से भी दुश्मन पखच्चे उड़ा सकती है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 101 मिलिट्री हथियारों पर लगाया था बैन
पिछले महीने अप्रैल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये 101 मिलिट्री हथियारों की एक लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में जारी सभी हथियारों के इम्पोर्ट पर पांच सालों के लिए बैन लगा दिया था। इस लिस्ट में एंटी शिप मिसाइलें भी शामिल थीं। राजनाथ सिंह ने कहा-इस बैन के दो मकसद हैं- पहला डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर होना और दूसरा देश में बने मिलिट्री हथियारों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देना।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh