dr surekha chaudhary

डॉ. सुरेखा चौधरी ने Mouth to Mouth Respiration से बचाई बच्चे की जान, लीडर्स आगरा ने किया सम्मान

HEALTH

Agra, Uttar Pradesh, India. एत्मादपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डॉ. सुरेखा चौधरी ने नवजात बच्चे को माउथ टू माउथ रेस्पेरेशन देकर नयी जिंदगी प्रदान की है। उन्होंने चिकित्सक समाज का माथा ऊँचा कर साबित कर दिया कि “अभी ज़मीन पर चिकित्सक के रूप में भगवान मौजूद है”।

 

बच्चे को बचाने में लगी चिकित्सक का वीडियो किसी प्रत्यादर्शी ने बना लिया। उसको देख कर शहर में डॉ. सुरेखा चौधरी को लोग दिल से साधुवाद दे रहे है। सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा ने चिकित्सक डॉ. सुरेखा चौधरी के निवास पर जाकर उना उत्साहवर्धन किया। इलायची की माला एवं लीडर्स आगरा की पटका पहना कर अभिनंदन किया।  लीडर्स आगरा के अध्यक्ष डॉ. पार्थ -सारथी शर्मा, प्रमुख समाजसेवी एवं महिला नेत्री बबिता पाठक, समाजसेवी लोकेश पाठक, पूर्व पार्षद सुनील जैन, अंजलि गुप्ता, रेनू यादव, राजू सविता ने चिकित्सक की सराहना की।

 

सुनील जैन ने बताया चिकित्सक समाज की प्रेरक बनी सरकारी चिकित्सक डॉ. सुरेखा चौधरी के महान कृत्य को यूपी के उप -मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के संज्ञान में लाकर शासन स्तर पर उनको सम्मानित कराने का प्रयास करेंगे।

Dr. Bhanu Pratap Singh