आगरा। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को वैश्विक स्तर पर सशक्त आधार देने के उद्देश्य से गोवा में आयोजित होम्योपैथिक रिसर्च समिट में आगरा के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अजय त्रिवेदी को विशेष सम्मान से अलंकृत किया गया।
यह सम्मान उन्हें क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध तेज गेंदबाज़ ब्रेट ली तथा गोवा के सांसद राजेश वर्मा के करकमलों से प्रदान किया गया।
इस समिट में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए 200 से अधिक होम्योपैथिक विशेषज्ञों एवं शोधकर्ताओं ने अपनी एविडेंस बेस्ड रिसर्च प्रस्तुत की। इसमें होम्योपैथी के प्रभावी उपचार, नए शोध, आधुनिक चिकित्सा पद्धति में होम्योपैथी की भूमिका, रोग-निवारण में इसकी वैज्ञानिक स्वीकार्यता और मरीजों पर सकारात्मक परिणामों पर विस्तृत चर्चा हुई।
डॉ. अजय त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा कि “होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति केवल वैकल्पिक चिकित्सा नहीं बल्कि वैज्ञानिक और प्रमाण-आधारित उपचार का सशक्त साधन है। एविडेंस बेस्ड रिसर्च के माध्यम से हम इसे और मजबूत बना सकते हैं तथा विश्व स्तर पर इसका विस्तार कर सकते हैं।”
इस भव्य आयोजन का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथी में एविडेंस बेस्ड रिसर्च को प्रोत्साहित करना, चिकित्सकों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान बढ़ाना तथा आमजन को वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति के रूप में होम्योपैथी के महत्व से अवगत कराना था। डॉ. त्रिवेदी के इस राष्ट्रीय सम्मान से आगरा सहित पूरे ब्रज क्षेत्र के चिकित्सक वर्ग और समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025