Lucknow, Uttar Pradesh, India. ‘मिसेज़ उत्तर प्रदेश – क्वीन ऑफ वर्चू’ का आयोजन लखनऊ के सेंट्रम होटल में किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर अदिति सिंह विजेता रहीं। नेहा मोहंती दूसरे स्थान और पुष्पांजलि दीक्षित तीसरे नम्बर पर रहीं। कार्यक्रम में लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और इसे एक बेहतरीन अवसर बताते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण और उनमें आत्मविश्वास जगाने के लिए यह एक बेहतरीन मंच है।
विवाहित महिलाओं के लिये किये गये इस ब्यूटी पैजेट को सीबाईडब्ल्यू कम्पनी ने आयोजित कराया। फ़ाउंडर डायरेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ईवेंट हेड सुरभि अल्पेश, प्रणव कुमार, प्रणाली वर्दम, लोकेश शर्मा, अदिति जग्गी रस्तोगी एवं राजकुमार टेलर की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम क़े निर्णायक मंडल में अभिनेत्री जोया अफ़रोज़, फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़र रोनी क़ौला, डायरेक्टर प्रीति यादव, मारवा स्टूडियो के एमडी सुशील भारती, फ़ैशन डिज़ाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी, अफ़ग़ानी फ़िल्म मेकर साजिया सोरोही शामिल रहे। कार्यक्रम का आकर्षण रहा महिला सशक्तीकरण, जिसके लिए इंडियन ब्रेवहार्ट नामक संस्था को सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।

प्रीति यादव ने बताया कि हम समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए एनजीओ के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं तक हर संभव मदद पहुँचाएंगे और भविष्य में भी कार्यरत रहेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा रहे। स्पेशल गेस्ट इरम सईद थीं। रेणुका टंडन, मनीष खेमका और स्वाति पांडेय सहित लखनऊ की गई नामी हस्तियाँ कार्यक्रम में शामिल रहीं।
कार्यक्रम को एसएएस ह्युंडई ने स्पॉन्सर किया। ईवेंट डेकोर पार्ट्नर श्रुति मलिक रहीं। ईवेंट फ़ोटोग्राफ़ी पार्ट्नर 7आइरिस स्टूडियो पुणे, रेडियो पार्टनर बिग एफ़ एम , गिफ़्टिंग पार्ट्नर टसबा नैचरल , नारियों, फ़्यूज़न कारागिरी, विदान क्रिएशन , हयात रीजेन्सी, आउटफ़िट पार्ट्नर अदिति जग्गी रस्तोगी पेत कोचर , पीपल ट्रेंड, सिंध लखनऊ, फ़ूड पार्ट्नर रॉयल कैफ़े, बिजेज पार्ट्नर स्टाइल एंड स्पेसेज़, केक स्पॉन्सर बटर कप बंगलो, वेल्लनेस पार्ट्नर स्ट्रोंग एंड ब्यूटिफ़ुली, स्माइल पार्ट्नर रियलटूथ डेंटल क्लिनिक , ब्यूटीपार्ट्नर, द नेल स्टूडीओ , अफ़िशल ग्रांड फ़िनाले मेकअप पार्ट्नर टोप नोट सलोन रहे।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh
- Agra News: घर पर सो रही दलित बालिका को उठा ले गया दरिंदा, रेप कर छोड़ा, CCTV में कैद हुआ आरोपी - April 19, 2025
- Agra News: आगरा किले पर लाइट एंड साउंड शो शुरू, रात्रि पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - April 19, 2025
- Agra News: वीरता की गाथाओं से गूंजा शहीद स्मारक, बच्चों ने सीखा इतिहास और देशभक्ति - April 19, 2025