कोल्ड ड्रिंक गर्मियों में लोगों की खास पसंद होती है. चिलचिलाती गर्मी में ये अलग ही तरह की राहत देती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इसे बनाने में कितना पानी और कितनी शक्कर लगती है.
कोल्ड ड्रिंक कई फ्लेवर्स में आती है. जो लगभग सभी को बहुत पसंद होती है. गर्मियों में इसकी बिक्री भी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में क्या आपको पता है कि एक लीटर कोल्ड ड्रिंक बनाने में कितनी शुगर और कितना पानी लगता है.
हालांकि पहले के मुकाबले अब कुछ परिवर्तन आया है और एक रिपोर्ट की मानें तो अब एक लीटर कोल्ड ड्रिंक बनाने में लगभग ढाई लीटर पानी लगता है.
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट की मानें तो एक लीटर कोल्ड ड्रिंक को बनाने में लगभग 4 लीटर पानी की खपत होती है.
कोल्ड ड्रिंक में सबसे खतरनाक चीज होती है शक्कर. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कोल्ड ड्रिंक में बड़ी मात्रा में शक्कर का इस्तेमाल किया जाता है.
कोक को बनाने में सबसे जरूरी चीजें होती हैं चीनी, पानी, कैफीन, कोका की पत्तियां और कॉर्न सिरप. वहीं एक लीटर कोक में 110 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है. इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक में ग्लूकोज और फ्रुक्टोज नाम की दो तरह की शुगर पाई जाती हैं.
– एजेंसी
- ताजमहल पर वीकेंड को उमड़ी भारी भीड़, पार्किंग और सड़क पर जाम, विदेशी सैलानी भी पहुंचे भारी संख्या में - October 26, 2025
- Agra News: ताजमहल के आसपास पर्यटकों को ठगने वाले 6 दलाल गिरफ्तार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन - October 26, 2025
- मुंबई के फोर बंगले गुरुद्वारा में दिखेगी सेवा और श्रद्धा की जुगलबंदी - October 26, 2025