Hathras, Uttar Pradesh, India. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जूम एप के माध्यम से बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा कर्फ्यू के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का अनुपालन न किये जाने की दशा में उनके विरूद्ध उत्तर प्रदेश महामारी अधिनियम के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत दण्डनीय कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा कर्फ्यू के दौरान बृहद स्तर पर अभियान चलाकर सेनेटाईजेशन कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को नियमित रूप से कोविड सेन्टर एवं संचालित एल-1/एल-2 अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जनपद हाथरस में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से सोमवार की प्रातः 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जिले के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत व नगर पालिका को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जरूरी सेवाओं जैसे स्वास्थ्य सेवा और सफाई आदि से जुड़े हुए कर्मियों के अतिरिक्त कोई अन्य आवागमन की जनपद में अनुमति नहीं होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त ई0ओ0 नगर पालिका/नगर पंचायत मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छता, सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फॉगिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें एवं सेनेटाइजेशन व फोंगिंग आदि कार्य से सम्बन्धित आख्या फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराएगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त नगरीय निकायों एवं समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराएगें तथा अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध शासन द्वारा निर्धारित जुर्माने की कार्यवाही कराएगें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जे0पी0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, समस्त ई0ओ0 नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024