जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश भाटिया ने ‘क्या है फतेहपुर सीकरी का रहस्य’ पुस्तक को सराहा
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. National Book Fair Agra 2023 में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह द्वारा रचित पुस्तक ‘हिन्दू धर्म रक्षक वीर गोकुला जाट’ की चर्चा हो रही है। निखिल पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स आगरा के स्टॉल पर पुस्तक के बारे में चर्चा की जा रही है। इतना ही नहीं, डिजिटल मीडिया के दौर में पुस्तकों की उपयोगिता विषयक चर्चा में भी पुस्तक की लेखन शैली को सराहा गया। राष्ट्रीय पुस्तक मेला आगरा 2023 का आयोजन अक्षरा साहित्य अकादमी ने किया है। यह तीन दिसम्बर, 2023 तक चलेगा।
जाने-माने कवि रामेंद्र मोहन त्रिपाठी, कवि आचार्य यादराम सिंह वर्मा, एमएम शर्मा और मुरारीलाल छौंकर ने ‘हिन्दू धर्म रक्षक वीर गोकुला जाट’ को सराहा। उन्होंने कहा कि प्रथम बार गोकुला जाट के बारे में संपूर्ण जानाकरी दी गई है।

वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश भाटिया ने ‘क्या है फतेहपुर सीकरी का रहस्य’ पुस्तक स्टॉल से ली। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में फतेहपुर सीकरी के इतिहास पर नई रोशनी पड़ रही है। फतेहपुर सीकरी का इतिहास फिर से खोजने की आवश्यकता है।
डिजिटल मीडिया के दौर में पुस्तकों की उपयोगिता विषयक चर्चा में पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुगम आनंद ने कहा कि लेखन में कथानक की महत्ता है। पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह ने गोकुला जाट का इतिहास रोचक कथानक शैली में लिखा है। इसी कारण पठनीय है। अगर मैं लिखता तो सामान्य रूप से। स्वदेश अखबार के स्थानीय संपादक मधुकर चतुर्वेदी ने भी गोकुला जाट पुस्तक की चर्चा करते हुए कहा कि संघ के कार्यक्रम में पुस्तकें हाथोंहाथ बिक गईं। इस कार्यक्रम का संचालन कवयित्री श्रुति सिन्हा ने किया।
National Book Fair Agra 2023 में आगरा के प्रसिद्ध तीन चिकित्सकों का सम्मान
- Old Sanawarian Society Hosted Prestigious Inter-House Golf Tournament at ITC Classic Golf and Country Club - April 2, 2025
- सपा के बागी विधायकों ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा - April 2, 2025
- Agra News: ललित राजौरा की वन्यजीव फोटोग्राफी पर वाइल्डलाइफ टुडे में कवर स्टोरी, अब तक ले चुके हैं तीन लाख तस्वीरें - April 2, 2025