आगरा कैंट की साउथ रेलवे कालोनी में पुरानी पानी की टंकी देखते ही देखते जमींदोज हो गई। यह टंकी काफी जर्जर हो चुकी थी और इसके कभी भी ढह जाने का खतरा बना हुआ था।
गुरुवार को टंकी ढहने का दृश्य देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। खास बात यह रही कि यह टंकी स्वयं नहीं ढही, बल्कि जर्जर हालत को देखते हुए इसे रेलवे द्वारा ढहाया गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह टंकी करीब पचास साल पुरानी थी। इसके पिलर काफी जर्जर हो गए थे। टंकी के नजदीक रोड है और दूसरी साइड में रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी है। इसलिए कभी भी कोई हादसा होने की आशंका बनी हुई थी।
संभावित हादसे को टालने के लिए ही रेलवे ने इसे गिराने का निर्णय लिया। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से इस पानी की टंकी को हटाया। इस दौरान रास्ते बंद कर दिए गए। पहले पिलर काटे गए और उसके बाद क्रेन के माध्यम से टंकी को खींचा गया तो टंकी दो हिस्सों बंटकर नीचे आ गिरी।
- संभल में ‘पहचान बदलो’ गैंग का पर्दाफाश: बंगाल की मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बना रचाई जा रही थीं फर्जी शादियां - January 28, 2026
- बारामती में प्लेन क्रैशः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच की मौत, पायलट व क्रू भी शामिल, राज्य में 3 दिन का शोक - January 28, 2026
- बिना संगम स्नान प्रयागराज से विदा हुए शंकराचार्य, काशी हुए रवाना हुए, बोले- भारी मन से जा रहा हूँ - January 28, 2026