राजधानी दिल्ली में कोविड से जुड़ी पाबंदियां लगभग खत्म कर दी गई हैं। शुक्रवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमिटी DDMA की मीटिंग में सोमवार से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला हुआ। कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए DDMA ने कई और बंदिशें भी खत्म की हैं। मेट्रो और बसों में अब यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। दिल्ली के भीतर मास्क न पहनने पर जुर्माना 2,000 से घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि सभी कोविड को लेकर जरूरी सावधानियों का पालन करते रहें। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार इसपर सख्ती से नजर रखेगी।
DDMA की मीटिंग में क्या फैसले हुए?
दिल्ली से सोमवार (28 फरवरी) से नाइट कर्फ्यू खत्म।
मेट्रो और बसों में खड़े होकर सफर की अनुमति।
मास्क न पहनने पर चालान राशि अब 500 रुपये।
1 अप्रैल से स्कूल होंगे फुली ऑफलाइन।
न्यूज़ एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि दिल्ली में कोरोना के सभी प्रतिबंधों को हटा दिया जाएगा, बशर्ते सकारात्मकता 1% से कम हो।
-एजेंसियां
- राधे-राधे के जयकारों से गूँजा आगरा का बल्केश्वर क्षेत्र, 3100+ माता-बहनों ने मंगल कलश यात्रा में शामिल होकर लिया पुण्य-लाभ - August 21, 2025
- YURIWOORI: Premium Korean Skincare Now in India - August 21, 2025
- नोरा फतेही जैसी दिखे बीवी, इसलिए 3-3 घंटे एक्सरसाइज करने को मजबूर करता है पति, मामला पहुंचा थाने - August 21, 2025