Firozabad (Uttar Pradesh, India)। कोरोना से मरने वाले का श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने का विरोध करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लोगों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया था। विरोध के चलते पुलिस नेे यमुना किनारे शव का अंतिम संस्कार कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद विरोध करने वाले परेशान हैं।
फिरोजाबाद का था मामला
शहर के प्रेम नगर डाक बंगला निवासी एक युवती तीस अप्रैल को कोरोना संक्रमित मिली थी।
युवती के संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई गई तो पड़ोस में रहने वाला चाचा का बेटा भी संक्रमित मिला। प्रेम नगर डाकबंगला निवासी युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया
गया था। बुधवार को हालत बिगड़ने पर युवक को सैफई रेफर कर दिया गया। सैफई में शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवारीजन रात्रि में शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए स्वार्गाश्रम लेकर पहुंचे थे। जहां लोगों ने उसका विरोध कर दिया था।
दूसरी जगह कराया अंतिम संस्कार
विरोध के चलते शव का स्वर्गाश्रम में अंतिम संस्कार नहीं कराया गया। बाद में यमुना किनारे शव का अंतिम संस्कार कराया गया। बता दें कि इससे पहले एक मस्जिद के इमाम, मोहन नगर निवासी वृद्ध और मशरूरगंज निवासी व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके दीक्षित ने बताया कि सैफई रेफर किए गए कोरोना संक्रमित युवक की शुक्रवार को मृत्यु हो गई है।
- वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी - March 10, 2025
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025