कोरोना प्रोटोकाल के मुताबिक चल रहा दस्तक अभियान

कोरोना प्रोटोकाल के मुताबिक चल रहा दस्तक अभियान

REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India) । जनपद में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एक जुलाई से शुरू हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 16 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत हुई। जनपद में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर संचारी रोगों से बचने का संदेश दे रही हैं। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए मच्छरों और संचार के माध्यम से फैलने वाले रोगों से बचाव की जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ओर से दी जा रही है। प्रत्येक ब्लॉक के गांव में पोस्टर के माध्यम से लोगों तक बीमारियों से बचने की जानकारी पहुंचाई जा रही है।

जिला मलेरिया अधिकारी एम जौहरी बताते हैं कि माइक्रोप्लान बनाकर अधिक से अधिक लोगों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के बारे में बताकर  उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर बिना कुछ छुए संचारी रोगों से बचने का संदेश दे रही हैं। अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर और आस-पास जल जमाव न होने देने, साफ-सफाई रखने, ताजा भोजन खाने, पानी उबालकर पीने, साबुन से 20 सेकेंड तक अच्छी तरह से हाथ धोने, खुले में शौच से नुकसान, मच्छरदानी के प्रयोग और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने आदि के बारे में जागरूक कर रही हैं।उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते स्वास्थ्य से जुड़े सभी अभियानों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। दस्तक अभियान में कोई भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता गृह भ्रमण के समय किसी के घर के दरवाजों को हाथों से न छुए बल्कि छड़ी, स्केल, छोटे डंडे के माध्यम से खटखटा कर खुलवाएं और जरुरी जानकारी प्रदान करें।

सहायक मलेरिया अधिकारी एसपी गौतम ने बताया कि इस अभियान में सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। कूड़ा का  निस्तारण कर जलभराव न होने दें। जल निकासी नियमित हो। संचारी रोग को समुदाय में जागरूकता लाकर खत्म किया जा सकता है।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *