Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। पुलिस भी गजब करती है। इसी गजब में अडींग की भंतू कॉलोनी और पुलिस की दबिश का रिश्ता भी शामिल है। बीच-बीच में आबकारी विभाग भी पुलिस के साथ हो लेता है। पुलिस की दबिश और भंतू कॉलोनी में कच्ची शराब का बनना एक दोनों बदस्तूर जारी रहते हैं। न पुलिस की दबिश बंद होती है और न ही शराब का बनना। यह क्रम वर्षों से चला आ रहा है।
बडी मात्रा में कच्ची शराब और बनाने के उपकरण बरामद किये हैं
शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस की टीम को साथ लेकर आवकारी विभाग ने भंतू कॉलोनी में दबिश दी। पुलिस को देख कर लोग भाग खडे हुए। कोई पकडा नहीं गया। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बडी मात्रा में कच्ची शराब और बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। शराब को नष्ट करा दिया गया है।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025