dr narendra malhotra rainbow

चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, शिक्षक और समाजसेवियों को कोरोना कर्मवीर सम्मान

HEALTH PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. वैश्विक महामारी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। वैज्ञानिक लगातार तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। अपनी जान पर खेल कर दूसरों की जान बचाने को तैयार रहने वाले सेवाभावी चिकित्सकों और समाजसेवियों की फिर जरूरत पड़ सकती है। इसलिए ज़रूरत है आज़ उनकी सेवा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की।

इसी मनोभाव के साथ संरचना सोशल फाउंडेशन ने ग्लोबल रेनबो हेल्थ केयर के साथ शनिवार शाम सिकंदरा स्थित रेनबो हॉस्पिटल सभागार में एक समारोह आयोजित कर तीन दर्जन से अधिक चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, शिक्षकों और समाजसेवियों को कोरोना कर्मवीर सम्मान प्रदान कर उनकी सेवा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

ये हैं कोरोना कर्मवीर।

यह रहे शामिल

समारोह में संरचना सोशल फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा, संरक्षक डॉ. मधु भारद्वाज और ग्लोबल रेनबो हेल्थ केयर के एमडी डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा तथा रेनबो आईवीएफ की एमडी डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. राजीव लोचन शर्मा मुख्य रूप से मंच पर मौजूद रहे। समारोह का संचालन संरचना सोशल फाउंडेशन की उपाध्यक्ष डॉ. नीतू चौधरी और संयुक्त सचिव शिपुल गुलाटी  ने किया। संयुक्त सचिव करन बत्रा ने व्यवस्था सँभाली। डॉ. मधु भारद्वाज और डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने सबका आभार व्यक्त किया।

इन्हें मिला सम्मान

दीपक प्रहलाद अग्रवाल, डॉ. विश्व दीपक, डॉ. हरेंद्र यादव, अनुपम शुक्ला, डॉ. मोहम्मद अहद, मनोज उपाध्याय, बाली मोहम्मद, डॉ. अरुण चौधरी, राजकुमार चौधरी, कन्हैया कुमार, डॉ. गंगवीर सिंह आर्य, जूली वर्मा, मनोज यादव, डॉ. आशीष कुमार यादव, रिंकू सिंह, अरविंद सिंह, डॉ. दिनेश रॉय, अंगद सिंह, रजत गुप्ता, डॉ. इंद्रजीत सिंह चौहान, ममता सिंह, सुमन बाला, डॉ. सौरभ अग्रवाल, ललित प्रजापति, डॉ. पायल सक्सेना, नेहा यादव, संगीता जैन, अखिल प्रताप सिंह, नीना मुन्याल, राजकुमार गुप्ता, डॉ. आरती अग्रवाल, सोनल मित्तल, संदीप कुमार लोधी, डॉ. प्रभात अग्रवाल, डॉ. सुमिता डोडिया, राजकुमार गुप्ता और राहुल जैन।